विद्या बालन ( Vidya Balan ) इस समय अपनी अपकमिंग मूवी दो और दो प्यार ( Do Aur Do Pyaar ) का प्रमोशन कर रहीं हैं।
विद्या की फिल्म दो और दो प्यार में प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति भी हैं।
विद्या बालन ने बॉलीवुड में नेपोटिज़्म पर खुलकर चर्चा की है । उन्हें भी इंडस्ट्री में खुद को स्टैंड करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
विद्या बालन ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में साफ कहा कि स्टारकिड से नहीं एक्टर अपने टेंलेट से आगे बढ़ता है ।
विद्या बालन ने कहा, "नेपोटिज्म हो या ना हो, मैं यहां हूं। किसी के बाप की इंडस्ट्री नहीं है, नहीं तो हर बाप का बेटा, हर बाप की बेटी सक्सेसफुल होती ।"
विद्या बालन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी मुझे मेरा हिस्सा देने से इनकार कर सकता है।
3 हिट, 8 साल में 20 डिजास्टर मूवी, धोनी से पार्टनरशिप,अब बेचता है जूस
जानिए कौन हैं वो 6 सुपरस्टार्स जो प्रोड्यूसर बनने में हुए FAIL
3 फिल्में, 2900 CR रुपए कमाए, जीते 6 अवार्ड, छोड़ी इंडस्ट्री
दूसरे दिन लड़खड़ाए अजय देवगन की 'मैदान' के कदम, कमाए महज इतने करोड़