विजयलक्ष्मी साउथ इंडियन सिनेमा की मशहूर अदाकारा थीं, जिन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो 2 दिसंबर 1960 को आंध्रप्रदेश के एलुरु में जन्मी सिल्क स्मिता के परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी। इसकी वजह से उन्हें बचपन में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी।
बताया जाता है कि सिल्क उस वक्त 14 साल की थीं, जब उनकी शादी हो गई थी। उन्होंने घरेलू हिंसा का सामना किया। यहां तक पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर वे घर से भाग गई थीं।
घर से भागकर सिल्क स्मिता एक दोस्त के यहां रहने लगीं, जो मेकअप आर्टिस्ट थी। इसी दोस्त के साथ वे फिल्मों के सेट पर जाती थीं, जहां उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया।
डायरेक्टर एंथनी ईस्टमैन ने सिल्क को फिल्मों में ब्रेक दिया और उनकी जिंदगी बदल दी। डायरेक्टर वीनू चक्रवर्ती ने सिल्क के लिए एक्टिंग, डांस और इंग्लिश सीखने के अरेंजमेंट किए।
सिल्क ने अपने करियर में तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में कई बड़ी फ़िल्में की। उन्होंने मोहनलाल और कमल हासन जैसे बड़े स्टार्स के साथ पर्दे पर जादू बिखेरा।
रिपोर्ट्स की मानें तो सिल्क स्मिता ने 17 साल के करियर में लगभग 450 फिल्मों में काम किया था। कहा जाता है कि नाम और शोहरत कमाने के बावजूद सिल्क अपनी पर्सनल लाइफ से खुश नहीं थीं।
सिल्क स्मिता ने एक डॉक्टर से शादी की और अपनी पूरी कमाई फिल्म प्रोडक्शन में लगा दी। बदकिस्मती से उनके पति ने जिस फिल्म में पैसा लगाया था, वह बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई।
23 सितम्बर 1996 को सिल्क स्मिता ने ख़ुदकुशी कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि वे अपनी जिंदगी से खुश नहीं हैं। इसलिए दुनिया छोड़ रही हैं।