प्यार में धोखा, की 2 शादी, 1 पति के इलाज ने किया इस एक्ट्रेस को कंगाल
Bollywood Aug 25 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
57 साल की हुईं विजयता पंडित
विजयता पंडित 57 साल की हो गईं हैं। 1967 में मुंबई में जन्मी विजयता का फिल्मी करियर खास नहीं रहा। उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया और फिर एक्टिंग छोड़ दी।
Image credits: instagram
Hindi
लव स्टोरी ने बनाया विजयता पंडित को स्टार
1981 में आई फिल्म लव स्टोरी ने विजयता पंडित को रातोंरात स्टार बना दिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही।
Image credits: instagram
Hindi
पहले हीरो से लगाया विजयता पंडित ने दिल
विजयता पंडित ने फिल्म लव स्टोरी से डेब्यू किया। उनके पहले हीरो कुमार गौरव थे। साथ फिल्म करते-करते दोनों में प्यार हो गया था।
Image credits: instagram
Hindi
प्यार में मिला विजयता पंडित को धोखा
विजयता पंडित-कुमार गौरव एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। लेकिन कुमार गौरव के पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। पिता की वजह से कुमार ने विजयता से रिश्ता तोड़ लिया था।
Image credits: instagram
Hindi
विजयता पंडित ने की डायरेक्टर से शादी
विजयता पंडित ने डायरेक्टर समीर मल्कान से शादी की। हालांकि, इस शादी से कभी खुश नहीं रही। पति की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने तलाक ले लिया।
Image credits: instagram
Hindi
आदेश श्रीवास्तव से की दूसरी शादी
विजयता पंडित ने दूसरी शादी म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव से की। कपल के 2 बेटे हुए। आदेश को कैंसर का पता चला और 2015 में उनकी मौत हो गई।
Image credits: instagram
Hindi
कंगाल हो गई विजयता पंडित
विजयता पंडित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पति के कैंसर के इलाज में उनकी सारी जमा पूंजी खर्च हो। इसकी वजह से वे आर्थिक तंग का शिकार हुईं।
Image credits: instagram
Hindi
घर का सामान बेच विजयता पंडित ने किया गुजारा
कहा जाता है कि पति के जाने के बाद विजयता पंडित की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अपना घर का सामान बेचकर गुजारा करना पड़ा और बेटों की परवरिश की।