विजयता पंडित 57 साल की हो गईं हैं। 1967 में मुंबई में जन्मी विजयता का फिल्मी करियर खास नहीं रहा। उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया और फिर एक्टिंग छोड़ दी।
1981 में आई फिल्म लव स्टोरी ने विजयता पंडित को रातोंरात स्टार बना दिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही।
विजयता पंडित ने फिल्म लव स्टोरी से डेब्यू किया। उनके पहले हीरो कुमार गौरव थे। साथ फिल्म करते-करते दोनों में प्यार हो गया था।
विजयता पंडित-कुमार गौरव एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। लेकिन कुमार गौरव के पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। पिता की वजह से कुमार ने विजयता से रिश्ता तोड़ लिया था।
विजयता पंडित ने डायरेक्टर समीर मल्कान से शादी की। हालांकि, इस शादी से कभी खुश नहीं रही। पति की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने तलाक ले लिया।
विजयता पंडित ने दूसरी शादी म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव से की। कपल के 2 बेटे हुए। आदेश को कैंसर का पता चला और 2015 में उनकी मौत हो गई।
विजयता पंडित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पति के कैंसर के इलाज में उनकी सारी जमा पूंजी खर्च हो। इसकी वजह से वे आर्थिक तंग का शिकार हुईं।
कहा जाता है कि पति के जाने के बाद विजयता पंडित की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अपना घर का सामान बेचकर गुजारा करना पड़ा और बेटों की परवरिश की।