Hindi

प्यार में धोखा, की 2 शादी, 1 पति के इलाज ने किया इस एक्ट्रेस को कंगाल

Hindi

57 साल की हुईं विजयता पंडित

विजयता पंडित 57 साल की हो गईं हैं। 1967 में मुंबई में जन्मी विजयता का फिल्मी करियर खास नहीं रहा। उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया और फिर एक्टिंग छोड़ दी।

Image credits: instagram
Hindi

लव स्टोरी ने बनाया विजयता पंडित को स्टार

1981 में आई फिल्म लव स्टोरी ने विजयता पंडित को रातोंरात स्टार बना दिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही।

Image credits: instagram
Hindi

पहले हीरो से लगाया विजयता पंडित ने दिल

विजयता पंडित ने फिल्म लव स्टोरी से डेब्यू किया। उनके पहले हीरो कुमार गौरव थे। साथ फिल्म करते-करते दोनों में प्यार हो गया था।

Image credits: instagram
Hindi

प्यार में मिला विजयता पंडित को धोखा

विजयता पंडित-कुमार गौरव एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। लेकिन कुमार गौरव के पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। पिता की वजह से कुमार ने विजयता से रिश्ता तोड़ लिया था।

Image credits: instagram
Hindi

विजयता पंडित ने की डायरेक्टर से शादी

विजयता पंडित ने डायरेक्टर समीर मल्कान से शादी की। हालांकि, इस शादी से कभी खुश नहीं रही। पति की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने तलाक ले लिया।

Image credits: instagram
Hindi

आदेश श्रीवास्तव से की दूसरी शादी

विजयता पंडित ने दूसरी शादी म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव से की। कपल के 2 बेटे हुए। आदेश को कैंसर का पता चला और 2015 में उनकी मौत हो गई।

Image credits: instagram
Hindi

कंगाल हो गई विजयता पंडित

विजयता पंडित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पति के कैंसर के इलाज में उनकी सारी जमा पूंजी खर्च हो। इसकी वजह से वे आर्थिक तंग का शिकार हुईं।

Image credits: instagram
Hindi

घर का सामान बेच विजयता पंडित ने किया गुजारा

कहा जाता है कि पति के जाने के बाद विजयता पंडित की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अपना घर का सामान बेचकर गुजारा करना पड़ा और बेटों की परवरिश की।

Image credits: instagram

दूसरे शुक्रवार की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, खान सुपरस्टार्स Top 5 से गायब

27 साल बाद कैसी दिखती है 'बॉर्डर' की स्टारकास्ट, कई के पास काम तक नहीं

पार्टी, शराब, फिर नाबालिग लड़की से जबरदस्ती! जब बुरे फंसे थे जैकी श्रॉफ

किसी महल से कम नहीं है शाहरुख खान का बंगला मन्नत, देखें INSIDE PHOTOS