12th Fail एक्टर विक्रांत मैसी ( Vikrant Massey ) की लेटेस्ट पोस्ट ने उनके बॉलीवुड छोड़ने के बारे में इशारा किया है।
2 दिसंबर 2024 को विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है । जो उनके एक्टिंग से संन्यास की तरफ इशारा कर रहा है।
विक्रांत ने कहा, “हैलो, पिछले कुछ साल बेहद शानदार रहे। मैं सपोर्ट के लिए आप सभी को थैंक्स कहना चाहता हूं।
12वीं फेल एक्टर ने कहा, “लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास होता है कि ये कैलिब्रेट करने और घर लौटने का समय है।
विक्रांत अब पति, पिता और एक पुत्र के रियल किरदार में हिट होना चाहते हैं। यहां उन्होंने ट्विस्ट जोड़ते कहा- हां एक एक्टर के रूप में भी।”
विक्रांत ने ऐलान किया है कि वो साल 2025 में अपनी आखिरी 2 फिल्मों में नजर आएंगे ।
विक्रांत ने कहा, 'तो 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे।…जब तक समय सही न समझे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें।”
विक्रांत मैसी ने साल 2013 में फ़िल्म 'लूटेरा' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्हें सफलता के लिए करीब 10 साल का इंतजार करना पड़ा।
दिल धड़कने दो, 12वीं फ़ेल,छपाक, हसीन दिलरुबा, गिन्नी वेड्स सनी, सेक्टर 36, साबरमती रिपोर्ट उनकी कुछ हिट फिल्में हैं।
विक्रांत मैसी ने बालिका वधु, धरम वीर, कुबूल है जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है।
8 STAR कपल्स के लिए मनहूस रहा 2024, किसी का हुआ तलाक, किसी का ब्रेकअप
मालामाल हुआ BOX OFFICE, 2024 की इन 10 फिल्मों ने की धाकड़ कमाई
Animal का एक साल, भाभी नं 1 और 2 को याद आया वो सीन ?
पीरियड्स शुरू होते ही करती थी BF से बेक्रअप, कौन है ये बॉलीवुड हसीना?