Hindi

'12वीं फेल' एक्टर ने किया बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान, वजह कर देगी हैरान !

Hindi

क्या बॉलीवुड छोड़ रहे विक्रांत मैसी

12th Fail एक्टर विक्रांत मैसी ( Vikrant Massey ) की लेटेस्ट पोस्ट ने उनके बॉलीवुड छोड़ने के बारे में इशारा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैसी की पोस्ट ने किया फैंस को हैरान

2 दिसंबर 2024 को विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है । जो उनके एक्टिंग से संन्यास की तरफ इशारा कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

विक्रांत ने फैंस को कहा थैंक्स

विक्रांत ने कहा, “हैलो, पिछले कुछ साल बेहद शानदार रहे। मैं सपोर्ट के लिए आप सभी को थैंक्स कहना चाहता हूं।

Image credits: instagram
Hindi

अब विक्रांत मैसी करेंगे घर वापसी

12वीं फेल एक्टर ने कहा, “लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास होता है कि ये कैलिब्रेट करने और घर लौटने का समय है। 

Image credits: instagram
Hindi

विक्रांत मैसी ने फिल्में छोड़ने की बताई वजह

विक्रांत अब  पति, पिता और एक पुत्र के रियल किरदार में हिट होना चाहते हैं। यहां उन्होंने ट्विस्ट जोड़ते कहा- हां एक एक्टर के रूप में भी।”

Image credits: instagram
Hindi

अब बस 2 फिल्में...

विक्रांत ने ऐलान किया है कि वो साल 2025 में अपनी आखिरी 2 फिल्मों में नजर आएंगे । 

Image credits: social media
Hindi

2025 में होगी आखिरी मुलाकात

विक्रांत ने  कहा, 'तो 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे।…जब तक समय सही न समझे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें।”

Image credits: social media
Hindi

विक्रांत मैसी काडेब्यू

विक्रांत मैसी ने साल 2013 में फ़िल्म 'लूटेरा' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्हें सफलता के लिए करीब 10 साल का इंतजार करना पड़ा।  

Image credits: social media
Hindi

विक्रांत की हिट मूवी

दिल धड़कने दो, 12वीं फ़ेल,छपाक, हसीन दिलरुबा, गिन्नी वेड्स सनी, सेक्टर 36, साबरमती रिपोर्ट उनकी कुछ हिट फिल्में हैं।

Image credits: social media
Hindi

मैसी ने टीवी से की शुरुआत

विक्रांत मैसी ने बालिका वधु, धरम वीर, कुबूल है  जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है।

Image credits: social media

8 STAR कपल्स के लिए मनहूस रहा 2024, किसी का हुआ तलाक, किसी का ब्रेकअप

मालामाल हुआ BOX OFFICE, 2024 की इन 10 फिल्मों ने की धाकड़ कमाई

Animal का एक साल, भाभी नं 1 और 2 को याद आया वो सीन ?

पीरियड्स शुरू होते ही करती थी BF से बेक्रअप, कौन है ये बॉलीवुड हसीना?