कौन है ये एक्टर, जिसने करवाचौथ पर छुए पत्नी के पैर
Bollywood Oct 22 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
'12वीं फेल' के एक्टर विक्रांत मैसी की तस्वीरें वायरल
'12वीं फेल' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर के करवा चौथ सेलिब्रेशन की हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर ने छुए एक-दूसरे के पैर
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह पहले शीतल ठाकुर ने विक्रांत मैसी और फिर विक्रांत ने शीतल के पैर छुए। इससे पहले शीतल ने विक्रांत का चेहरा छलनी में से देखा।
Image credits: Instagram
Hindi
विक्रांत मैसी के जेस्चर के कायल हुए लोग
तस्वीरों में विक्रांत मैसी शीतल ठाकुर का पैर छूना लोगों के दिल को छू गया है। लोग उनके इस जेस्चर की खूब तारीख कर रहे हैं और इसे सच्चे प्यार की निशानी बता रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लोगों ने विक्रांत-शीतल की तस्वीरों पर कैसे किया रिएक्ट?
तस्वीरें देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "इसे कहते हैं सच्चा प्यार।" एक कमेंट है, "तीसरी फोटो बता रही कि आप कितने जेंटल हैं।" एक यूजर ने लिखा, "एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे।"
Image credits: Instagram
Hindi
2022 में हुई विक्रांत-शीतल की शादी
विक्रांत-शीतल 2015 से रिश्ते में हैं। दोनों की शादी 14 फ़रवरी 2022 को रजिस्टर हुई, फिर 18 फ़रवरी 2022 को उन्होंने पारंपरिक रिवाज़ से शादी की। 2024 में वे बेटे वरदान के पैरेंट्स बने।
Image credits: Instagram
Hindi
विक्रांत मैसी की अपकमिंग फ़िल्में
विक्रांत मैसी पिछली बार 'सेक्टर 36' में नज़र आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में 'यार जिगरी', 'द साबरमती रिपोर्ट' और 'TME' शामिल हैं, जो फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में हैं।