Hindi

Kannapa में अक्षय को ही बनाया 'शिव', Vishnu Manchu ने बताई बड़ी वजह

Hindi

कन्नप्पा की रिलीज के पहले बड़ा बयान

विष्णु मांचू ने अक्षय कुमार के साथ पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी भक्तिमय फिल्म और अक्षय कुमार के सिलेक्शन के बारे में अपनी राय जाहिर की है।

Image credits: @Vishnu Manchu
Hindi

विष्णु मांचु ने किया खुलासा

विष्णु मांचू ने भगवान शिव की भूमिका के लिए अक्षय कुमार को साइन करने के बारे में खुलकर विचार रखे हैं।

Image credits: @Vishnu Manchu
Hindi

शिव के लिए केवल अक्षय का ही आया ध्यान

मांचू ने बताया, "जब मैंने स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया, तो मेरे लिए, मेरे दिमाग में केवल एक ही थॉट था - मिस्टर अक्षय कुमार; भगवान शिव की तरह कौन दिखेगा ? बस अक्षय कुमार।

Image credits: @Vishnu Manchu
Hindi

अक्षय ही निभा सकते हैं शिव का किरदार

मांचू ने कहा, अक्षय के चेहरे में वो तमाम खूबियां हैं। वो जिस तरह से इस किरदार को परफॉर्म कर सकते हैं, शायद कोई और नहीं।

Image credits: @Vishnu Manchu
Hindi

विष्णु मांचू ने बताई, अक्षय को चुनने की वजह

विष्णु मांचू ने कहा, "बहुत से लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अक्षय कुमार के बारे में श्योर हूं। मैंने कहा कि वह एकमात्र ऐसे एक्टर हैं जिनके बारे में मैं सोच सकता हूं।

Image credits: @Vishnu Manchu
Hindi

मैंने नहीं शिव ने अपना किरदार खुद चुना

मांचू ने कहा कि मुझे लगता है कि यह भगवान शिव हैं जिन्होंने उन्हें इस किरदार को निभाने के लिए चुना है, न कि मुझे। मैं केवल प्रपोजल दे सकता था। मुझे भगवान शिव से स्वीकृति मिली।"

Image credits: @Vishnu Manchu
Hindi

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री नहीं बनती धर्म पर फिल्में

 विष्णु ने कहा, "देवताओं की भूमिका निभाना इतना आसान नहीं है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में, इस तरह की कहानियां कम है। लेकिन साउथ में ऐसी खूब मूवी बनती है।

Image credits: @Vishnu Manchu
Hindi

कन्नप्पा की रिलीज

कन्नप्पा मूवी  27 जून, 2025 को कई भाषाओं में पूरी दुनिया में एक साथ  रिलीज की जाएगी। 

Image credits: @Vishnu Manchu

वो 5 मूवी जिन्हें चित्रांगदा सिंह ने ठुकराया, जानिए हिट हुईं या फ्लॉप

दिन में कितने घंटे काम करती हैं जेनेलिया डिसूजा?

'अगर महमूद से शादी हो जाती तो घर पर बैठ खाना बना रही होती'

वो 8 हसीनाएं, जिनके साथ Aamir Khan ने की बस 1 मूवी, जानें कैसा रहा हाल