Hindi

'एक सीक्रेट मेरे पास है शाहरुख़, कल आपकी वाइफ का फोन आया था'

अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। लेकिन दोनों के बीच एक बार ऐसी घटना घटी थी कि शुरुआत में तो लोग देखकर सन्न रह रह गए थे। पर बाद में हंसे बिना नहीं रह सके थे।

Hindi

जब स्टेज पर 'भिड़े' थे अक्षय कुमार-शाहरुख़ खान

यह तब की बात है, जब 2008 में शाहरुख़ खान और सैफ अली खान फिल्मफेयर अवॉर्ड होस्ट कर रहे थे। इस दौरान जब अक्षय कुमार को स्टेज पर बुलाया गया तो उनकी SRK संग मजेदार भिड़ंत हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान ने कसा था अक्षय कुमार पर 'तंज'

स्टेज पर SRK-सैफ ने अक्षय को 'नमस्ते लंदन' के लिए अवॉर्ड देने का नाटक किया और स्पीच देने से रोका। शाहरुख़ ने मजाक में अक्षय से कहा, "मुझे तू पसंद नहीं। अवॉर्ड ले और वापस जा।"

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार ने किया था SRK पर पलटवार!

अक्षय ने SRK पर प्राइवेट इवेंट से पैसा कमाने को लेकर कटाक्ष किया और कहा, "शुक्रिया अमीर लोग। आप बार-बार शादी करें और हर शादी को इतना मजेदार बनाएं कि फंक्शन होते रहें।"

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार ने किया था मजेदार ऐलान

स्टेज पर शाहरुख़ और सैफ से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने मजेदर ऐलान किया था और कहा था कि उन्होंने एक्सक्लूसिव बैंड ‘नासिक बैंड’ खोला है, जो उनके प्राइज में शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान ने अक्षय कुमार को किया ट्रोल

शाहरुख़ ने अक्षय कुमार को ट्रोल करते हुए कहा, "एक मिनट यार! खड़ा हो यहां पे। ज्यादा मत उड़ तू, में तुझे दिखाना चाहता हूं मार्च, अप्रैल, मई के शादियों के कार्ड्स आ चुके हैं मेरे पास।"

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान ने भी SRK की हां में हां मिलाई

सैफ अली खान ने भी इस दौरान अक्षय कुमार की हां में हां मिलाई और कहा, "और हमने बर्थडे पार्टीज पे भी नाचना शुरू कर दिया है।" इस पर SRK ने मजाकिया लहजे में उन्हें राज खोलने से रोका।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार ने जवाब में शाहरुख़ खान को ट्रोल किया

अक्षय ने SRK को ट्रोल करते कहा, "अरे बेटा! एक सीक्रेट तो मेरे पास भी है शाहरुख जी, कल आपकी बीवी का फोन आया था मुझे।"

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार ने शाहरुख़ खान से और क्या कहा?

अक्षय बोले, "उन्होंने (गौरी) कहा कि 'मेरे बच्चे का बर्थडे है। आओ घर पे, ज़रा नाच गाना हो।' मैंने कहा, 'मुझे क्यों सिलेक्ट किया?' कहने लगीं, 'भैया सबसे अच्छे एंटरटेनर तो तुम ही हो।"

Image credits: Social Media
Hindi

हंसते-हंसते लोटपोट हुईं गौरी खान

शाहरुख़ खान ने अक्षय कुमार संग इस मजेदार तू-तू मैं मैं में चिंतिंत और व्यस्त होने का नाटक किया और ऑडियंस में बैठी गौरी हंस-हंस कर लोटपोट हो गईं।

Image credits: Social Media

नो मेकअप लुक में Rakul Preet Singh, ब्लैक टॉप, जींस में दिए दनादन पोज

AR Rahman से तलाक नहीं, ना कहें Ex Wife, सायरा ने क्यों किया ये दावा

अब कहां 90s की सुपरहिट सिंगर? एक गलती और करियर खत्म!

बैंक ने सील कर दी थी संपत्ति! अब इतने करोड़ के मालिक हैं Rajpal Yadav