अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। लेकिन दोनों के बीच एक बार ऐसी घटना घटी थी कि शुरुआत में तो लोग देखकर सन्न रह रह गए थे। पर बाद में हंसे बिना नहीं रह सके थे।
यह तब की बात है, जब 2008 में शाहरुख़ खान और सैफ अली खान फिल्मफेयर अवॉर्ड होस्ट कर रहे थे। इस दौरान जब अक्षय कुमार को स्टेज पर बुलाया गया तो उनकी SRK संग मजेदार भिड़ंत हुई थी।
स्टेज पर SRK-सैफ ने अक्षय को 'नमस्ते लंदन' के लिए अवॉर्ड देने का नाटक किया और स्पीच देने से रोका। शाहरुख़ ने मजाक में अक्षय से कहा, "मुझे तू पसंद नहीं। अवॉर्ड ले और वापस जा।"
अक्षय ने SRK पर प्राइवेट इवेंट से पैसा कमाने को लेकर कटाक्ष किया और कहा, "शुक्रिया अमीर लोग। आप बार-बार शादी करें और हर शादी को इतना मजेदार बनाएं कि फंक्शन होते रहें।"
स्टेज पर शाहरुख़ और सैफ से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने मजेदर ऐलान किया था और कहा था कि उन्होंने एक्सक्लूसिव बैंड ‘नासिक बैंड’ खोला है, जो उनके प्राइज में शामिल है।
शाहरुख़ ने अक्षय कुमार को ट्रोल करते हुए कहा, "एक मिनट यार! खड़ा हो यहां पे। ज्यादा मत उड़ तू, में तुझे दिखाना चाहता हूं मार्च, अप्रैल, मई के शादियों के कार्ड्स आ चुके हैं मेरे पास।"
सैफ अली खान ने भी इस दौरान अक्षय कुमार की हां में हां मिलाई और कहा, "और हमने बर्थडे पार्टीज पे भी नाचना शुरू कर दिया है।" इस पर SRK ने मजाकिया लहजे में उन्हें राज खोलने से रोका।
अक्षय ने SRK को ट्रोल करते कहा, "अरे बेटा! एक सीक्रेट तो मेरे पास भी है शाहरुख जी, कल आपकी बीवी का फोन आया था मुझे।"
अक्षय बोले, "उन्होंने (गौरी) कहा कि 'मेरे बच्चे का बर्थडे है। आओ घर पे, ज़रा नाच गाना हो।' मैंने कहा, 'मुझे क्यों सिलेक्ट किया?' कहने लगीं, 'भैया सबसे अच्छे एंटरटेनर तो तुम ही हो।"
शाहरुख़ खान ने अक्षय कुमार संग इस मजेदार तू-तू मैं मैं में चिंतिंत और व्यस्त होने का नाटक किया और ऑडियंस में बैठी गौरी हंस-हंस कर लोटपोट हो गईं।