Hindi

हर दिन कितने रुपए की सिगरेट पी जाते थे SRK, किस ब्रांड का मारते थे कश?

Hindi

शाहरुख़ खान ने किया सिगरेट छोड़ने का ऐलान

शाहरुख़ खान ने हाल ही में अपने जन्मदिन पर ऐलान किया है कि उन्होंने सिगरेट पीना बंद कर दिया है। उन्होंने यह बात कहीं, जब वे अपने फैन्स के साथ रूबरू हो रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

चैन स्मोकर के तौर पर जाने जाते हैं शाहरुख़ खान

शाहरुख़ का सिगरेट छोड़ने का ऐलान सुनकर उनके चाहने वाले हैरत में हैं, क्योंकि उनकी पहचान चैन स्मोकर के रूप में है, जो एक दिन में कई सिगरेट पी जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एक दिन में कितनी सिगरेट पी जाते थे शाहरुख़ खान

खुद शाहरुख़ खान ने 2011 में एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया था कि वे एक दिन में 100 सिगरेट पी जाते थे। इसके अलावा उन्होंने दिन में 30 कप ब्लैक कॉफ़ी लेने की बात भी कबूली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

किस ब्रांड की सिगरेट पीते थे शाहरुख़ खान?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शाहरुख़ खान जिस ब्रांड की सिगरेट पीते थे, उसका नाम 'क्लासिक किंग रेगुलर' है। यह दुकान पर आसानी से नहीं मिलती, क्योंकि इसकी सेल बहुत ज्यादा है।

Image credits: Social Media
Hindi

एक दिन में कितने की सिगरेट पी जाते थे शाहरुख़ खान?

अगर ब्रांड के बारे में दावा की गई जानकारी सही है तो यह एक सिगरेट 17 रुपए की पड़ती है। और शाहरुख़ दिन में 100 पी जाते थे। यानी एक दिन में 1700 रुपए का खर्च उनका सिगरेट का था।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान का सिगरेट का महीने भर का खर्च

एक दिन में सिगरेट पर SRK का खर्च ₹1700 तो महीने में यह ₹51000 होता है, जो 2 आम कर्मचारियों की सैलरी से भी ज्यादा है। छोटे शहरों में आम कर्मचारी बमुश्किल 25 हजार रुपए कमा पाता है।

Image credits: Social Media

सिंघम अगेन ने अर्जुन कपूर की सभी मूवीज को पछाड़ा, जानिए टॉप 5 का हाल

कौन थीं मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना, 4 माह में टूट गई थी शादी

वो हीरोइन जिसका 3 बार अधूरा रहा इश्क, एक सुपरस्टार ने ना होने दी शादी!

सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3: जानिए फर्स्ट वीकेंड पर किसने बनाया रिकॉर्ड