Hindi

कौन थीं मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना, 4 माह में टूट गई थी शादी

Hindi

नहीं रहीं मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक

मिथुन चक्रवर्ती की पहली पति हेलेना ल्यूक नहीं रहीं। 68 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। अमेरिका स्थित अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन थीं मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक?

हेलेना ल्यूक अमेरिकी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने 1980 के दशक में हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि, बॉलीवुड में उनका करियर बहुत लंबा नहीं रहा।

Image credits: Social Media
Hindi

मिथुन चक्रवर्ती की जिंदगी में कैसे आई थीं हेलेना ल्यूक

हेलेना एक्टर जावेद खान की अच्छी दोस्त थीं। दोनों की दोस्ती कॉलेज टाइम में हुई थी। जावेद ही वह शख्स थे, जिन्होंने हेलेना को मिथुन चक्रवर्ती से मिलवाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कब हुई थी मिथुन चक्रवर्ती-हेलेना ल्यूक की शादी?

बताया जाता है कि हेलेना ल्यूक और मिथुन चक्रवर्ती की शादी 1979 में हुई थी, जो महज 4 महीने चली थी। तलाक के बाद हेलेना यूएस चली गईं और एयरलाइन इंडस्ट्री में काम करने लगीं।

Image credits: Social Media
Hindi

मिथुन संग शादी को हेलेना ने बताया था बुरा सपना

तलाक के बाद हेलेना ने स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके लिए  मिथुन से शादी एक बुरे सपने जैसी थी। उन्होंने एक्टर पर धोखा देने का आरोप लगाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

मिथुन पर हेलेना ने लगाया था ब्रेनवॉश का आरोप

हेलेना ल्यूक ने यह भी कहा था कि मिथुन चक्रवर्ती ने खुद को भला आदमी बताकर उनका ब्रेनवॉश किया था। उन्होंने अफ़सोस भी जताया था कि काश उनकी और मिथुन की शादी ना हुई होती।

Image credits: Social Media
Hindi

हेलेना ने मिथुन से नहीं मांगा था गुजारा भत्ता

हेलेना ने इंटरव्यू में कहा था कि मिथुन भले ही सबसे अमीर आदमी क्यों ना बन जाएं, लेकिन वे उनके पास नहीं लौटेंगी। उनके मुताबिक़, उन्होंने मिथुन से गुजारा भत्ता भी नहीं मांगा था।

Image credits: Social Media
Hindi

इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखी थीं हेलेना ल्यूक

हेलेना ल्यूक को 1980 के दशक में 'दो गुलाब', 'आओ प्यार करें', 'भाई आखिर भाई होता है' और 'मर्द' समेत करीब 9 फिल्मों में देखा गया था।

Image credits: Social Media

वो हीरोइन जिसका 3 बार अधूरा रहा इश्क, एक सुपरस्टार ने ना होने दी शादी!

सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3: जानिए फर्स्ट वीकेंड पर किसने बनाया रिकॉर्ड

'सिंघम अगेन' के बाद इन 6 फिल्मों से धमाल मचाएंगे अजय देवगन, देखें LIST

बॉलीवुड का सबसे FIT हीरो, बिना जिम जाए कैसे मेंटेन की फिटनेस, जानें