Hindi

कौन है यह हीरोइन, जिस संग हुए 70 के गोविंद नामदेव के रोमांस के चर्चे?

दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव ने उन कयासों पर विराम लगा दिया है, जिनमें उनका नाम 39 साल छोटी शिवांगी वर्मा संग जोड़ा जा रहा था। जानिए शिवांगी वर्मा के बारे में सबकुछ...

Hindi

70 साल के गोविंद नामदेव के रोमांस के चर्चे!

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोविंद नामदेव खुद से 39 साल छोटी शिवांगी वर्मा को डेट कर रहे हैं। हालांकि, खुद नामदेव ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्यों शुरू हुए गोविंद नामदेव के अफेयर के चर्चे?

दरअसल, शिवांगी ने अपकमिंग फिल्म के सेट से नामदेव संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "प्यार उम्र और सीमा नहीं जानता।" इसी के चलते दोनों के अफेयर की अफवाह उड़ी।

Image credits: Instagram
Hindi

शिवांगी वर्मा आखिर हैं कौन?

शिवांगी वर्मा टीवी एक्ट्रेस हैं, जो डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए सीजन 6' की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने स्टार प्लस के शो 'हमारी सिस्टर दीदी' में मेहर नाम का किरदार निभाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

दिल्ली की रहने वाली हैं एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा

शिवांगी दिल्ली की रहने वाली हैं। उनका जन्म 24 अगस्त 1993 को हुआ था। दिल्ली के रियान इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है। ख़बरों की मानें तो वे बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

इन टीवी शोज में भी नज़र आई हैं शिवांगी वर्मा

शिवांगी वर्मा ने 'रिपोर्टर्स', 'टीवी बीवी और मैं', 'भूतु' और 'छोटी सरदारनी' जैसे टीवी शोज में भी काम किया है। वे अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्ज़ापुर' में भी दिखाई दी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोविंद नामदेव संग कौन-सी फिल्म कर रहीं शिवांगी वर्मा?

शिवांगी नामदेव संग 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' नाम की फिल्म कर रही हैं। इस फिल्म में शिवांगी ने एक ऐसी जवान लड़की का रोल किया है, जिसे उम्रदराज आदमी (गोविंद नामदेव) से प्यार हो जाता है।

Image credits: Instagram

2024 में इन 8 CELEBS को मिली जान से मारने की धमकी, 1 की हुई मौत

31 साल की हीरोइन से प्यार...? 70 साल के गोविंद नामदेव ने कबूला यह सच

YEAR ENDER: कौन है 2024 की सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली Actress?

गोविंदा की 8 महा बकवास फिल्में, 3 तो 50 लाख भी नहीं कमा पाई