दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव ने उन कयासों पर विराम लगा दिया है, जिनमें उनका नाम 39 साल छोटी शिवांगी वर्मा संग जोड़ा जा रहा था। जानिए शिवांगी वर्मा के बारे में सबकुछ...
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोविंद नामदेव खुद से 39 साल छोटी शिवांगी वर्मा को डेट कर रहे हैं। हालांकि, खुद नामदेव ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
दरअसल, शिवांगी ने अपकमिंग फिल्म के सेट से नामदेव संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "प्यार उम्र और सीमा नहीं जानता।" इसी के चलते दोनों के अफेयर की अफवाह उड़ी।
शिवांगी वर्मा टीवी एक्ट्रेस हैं, जो डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए सीजन 6' की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने स्टार प्लस के शो 'हमारी सिस्टर दीदी' में मेहर नाम का किरदार निभाया है।
शिवांगी दिल्ली की रहने वाली हैं। उनका जन्म 24 अगस्त 1993 को हुआ था। दिल्ली के रियान इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है। ख़बरों की मानें तो वे बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं।
शिवांगी वर्मा ने 'रिपोर्टर्स', 'टीवी बीवी और मैं', 'भूतु' और 'छोटी सरदारनी' जैसे टीवी शोज में भी काम किया है। वे अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्ज़ापुर' में भी दिखाई दी हैं।
शिवांगी नामदेव संग 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' नाम की फिल्म कर रही हैं। इस फिल्म में शिवांगी ने एक ऐसी जवान लड़की का रोल किया है, जिसे उम्रदराज आदमी (गोविंद नामदेव) से प्यार हो जाता है।