Hindi

कौन है FIGHTER का खूंखार विलेन, जिसने ऋतिक रोशन संग किए भयानक एक्शन

Hindi

छा गया फाइटर का विलेन

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर रिलीज हो गई है। मूवी में ऋतिक-दीपिका के अलावा जिस शख्स ने ध्यान खींचा वो है फिल्म का विलेन।

Image credits: instagram
Hindi

कौन है आखिर फाइटर का विलेन

ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर में आखिर विलेन कौन है, यह सभी जानना चाहते हैं। आपको बता दें कि इस विलेन का नाम ऋषभ साहनी है।

Image credits: instagram
Hindi

ऋतिक रोशन से पंगा

फाइटर में ऋषभ साहनी लीड हीरो ऋतिक रोशन से पंगा लेते नजर आ रहे हैं। स्क्रीन पर उन्हें अच्छा खासा स्पेस मिला है और उनका खूंखार रूप रोंगटे खड़े कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऋषभ साहनी की डेब्यू फिल्म फाइटर

आपको बता दें कि ऋषभ साहनी की डेब्यू फिल्म फाइटर है, जिसमें वे आंतकवादी का रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कौन है ऋषभ साहनी

ऋषभ साहनी के बारे में सभी जानना चाहते हैं। आपको बता दें कि फाइटर से पहले ऋषभ वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। वे वेब सीरीज द इम्पायर और बेस्टसेलर में नजर आ चुके हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डैशिंग है ऋषभ साहनी

ऋषभ साहनी की पर्सनैलिटी काफी डैसिंग है। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उनके कई शानदार फोटोज देखने मिलेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ऋषभ साहनी मॉडल

लंबी-चौड़ी पर्सनैलिटी वाले ऋषभ साहनी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की। इसके साथ ही उन्होंने थिएटर में भी काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

कब रिलीज होगी ऋषभ साहनी की फाइटर

मॉडल ऋषभ साहनी की डेब्यू फिल्म फाइटर 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं।

Image credits: instagram

क्या था Pulwama attack, जिसका बदला लेने पहुंचे Fighter, कांपा पाक

1 खूंखार विलेन, 8 बड़े चेहरे, जानें क्या-क्या दिखा FIGHTER ट्रेलर में

Fighter में ऋतिक रोशन को मिली इतनी FEES, जानें बाकी सेलेब्स की रकम

सुनते ही खड़े होंगे रोंगटे, ऐसे हैं ऋतिक रोशन की FIGHTER के 12 डायलॉग