कौन है FIGHTER का खूंखार विलेन, जिसने ऋतिक रोशन संग किए भयानक एक्शन
Bollywood Jan 25 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
छा गया फाइटर का विलेन
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर रिलीज हो गई है। मूवी में ऋतिक-दीपिका के अलावा जिस शख्स ने ध्यान खींचा वो है फिल्म का विलेन।
Image credits: instagram
Hindi
कौन है आखिर फाइटर का विलेन
ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर में आखिर विलेन कौन है, यह सभी जानना चाहते हैं। आपको बता दें कि इस विलेन का नाम ऋषभ साहनी है।
Image credits: instagram
Hindi
ऋतिक रोशन से पंगा
फाइटर में ऋषभ साहनी लीड हीरो ऋतिक रोशन से पंगा लेते नजर आ रहे हैं। स्क्रीन पर उन्हें अच्छा खासा स्पेस मिला है और उनका खूंखार रूप रोंगटे खड़े कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऋषभ साहनी की डेब्यू फिल्म फाइटर
आपको बता दें कि ऋषभ साहनी की डेब्यू फिल्म फाइटर है, जिसमें वे आंतकवादी का रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कौन है ऋषभ साहनी
ऋषभ साहनी के बारे में सभी जानना चाहते हैं। आपको बता दें कि फाइटर से पहले ऋषभ वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। वे वेब सीरीज द इम्पायर और बेस्टसेलर में नजर आ चुके हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डैशिंग है ऋषभ साहनी
ऋषभ साहनी की पर्सनैलिटी काफी डैसिंग है। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उनके कई शानदार फोटोज देखने मिलेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ऋषभ साहनी मॉडल
लंबी-चौड़ी पर्सनैलिटी वाले ऋषभ साहनी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की। इसके साथ ही उन्होंने थिएटर में भी काम किया।
Image credits: instagram
Hindi
कब रिलीज होगी ऋषभ साहनी की फाइटर
मॉडल ऋषभ साहनी की डेब्यू फिल्म फाइटर 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं।