Hindi

कौन हैं सना खान, 36 में दूसरी बार प्रेग्नेंट, जानें कब बनेंगी मां

Hindi

दूसरी बार मां बनने वाली हैं सना खान

शोबिज की दुनिया से दूर जा चुकीं सना खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। सना ने जल्द मां बनने की खुशखबरी खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Image credits: Instagram/Sana Khan
Hindi

प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं सना खान

सना खान ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वो दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं। उन्होंने लिखा- अल्लाह मेरी प्रेग्नेंसी सलामत रखे। बता दें कि सना फरवरी-मार्च, 2025 में मां बन सकती हैं। 

Image credits: Instagram/Sana Khan
Hindi

सना खान ने किया अल्लाह का शुक्रिया

सना खान ने आगे लिखा- या अल्लाह! मुझे अपनी ताकत से एक अच्छी संतान देना। वास्तव में प्रार्थना सुनने वाले एक आप ही हो।

Image credits: Instagram/Sana Khan
Hindi

ईमानदारी से की गई दुआओं को जरूर सुनता है अल्लाह

सना खान ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- केवल अल्लाह के पास ही ऐसा उपहार देने की शक्ति है और वो ईमानदारी से की गई दुआओं को जरूर सुनता है।

Image credits: Instagram/Sana Khan
Hindi

अल्लाह हमें ऐसा परिवार दे जो गुणों से भरपूर हो

सना खान ने कहा- अल्लाह हमें एक ऐसा परिवार दे जो न केवल संख्या में बल्कि गुणों में भी भरपूर हो। वो हम सब की दुआओं को कबूल कर सभी के लिए इसे आसान बनाने वाला है।

Image credits: Instagram/Sana Khan
Hindi

2020 में सना ने की थी मुफ्ती अनस से शादी

बता दें कि सना खान ने 20 नवंबर, 2020 को गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले मुफ्ती अनस सैयद से निकाह किया था।

Image credits: Instagram/Sana Khan
Hindi

2017 में मक्का में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

मुफ्ती अनस सैयद से सना खान की पहली मुलाकात 2017 में मक्का में हुई थी। इसके बाद सना ने अक्टूबर, 2020 में बॉलीवुड (ग्लैमर इंडस्ट्री) छोड़ने का फैसला किया था।

Image credits: Instagram/Sana Khan
Hindi

सना ने लिया था शोबिज इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला

सना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- अब मानवता की सेवा के साथ ही अपने पैदा करने वाले यानी अल्लाह के आदेश का पालन करूंगी।

Image credits: Instagram/Sana Khan
Hindi

कभी कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस को डेट करती थीं सना खान

बता दें कि सना खान कभी बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस को डेट करती थीं। हालांकि, बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था।

Image credits: Instagram/Sana Khan

3 मूवी, 535 CR का दांव, 2024 में अक्षय कुमार ने लगाया इतने CR का घाटा!

बिहार के MLA की हीरोइन बेटी: अदाएं कातिलाना, पर एक्टिंग में ZERO

फिल्मों से क्यों गायब हो रहा दुप्पटा, इसने ही हिट कराई थी ये 10 मूवी

कार्तिक आर्यन की 7 Ex-GF, कोई रॉयल फैमिली से तो कोई सुपरस्टार की बहन