Hindi

सौतेली बहनों ईशा-अहाना संग रक्षाबंधन मनाएंगे सनी देओल?

Hindi

सनी देओल को सौतेली बहनों के करीब लाई 'ग़दर 2'

सनी देओल की हालिया फिल्म 'ग़दर 2' उन्हें अपनी सौतेली बहनों ईशा और अहाना देओल के करीब लाने का जरिया बनी है। एक स्क्रीनिंग के दौरान चारों भाई-बहन साथ पोज देते दिखे थे।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या ईशा-अहाना संग साथ में रक्षाबंधन बनाएंगे सनी

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के दावा किया जा रहा है कि सनी देओल और बॉबी देओल इस साल साथ में रक्षाबंधन भी मनाएंगे। हालांकि, इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है।

Image credits: Facebook
Hindi

धर्मेंद्र चाहते हैं दोनों बीवियों के बच्चे साथ आ जाएं

एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अगर धर्मेंद्र की दोनों बीवियों (प्रकाश कौर, हेमा मालिनी) के बच्चे साथ आएं तो उन्हें सबसे ज्यादा ख़ुशी होगी। लेकिन ऐसा आसान नहीं है।

Image credits: Facebook
Hindi

ग्रैंड रीयूनियन जिंदगीभर नहीं होगा!

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि धर्मेंद्र की खातिर प्रकाश कौर और हेमा मालिनी के बच्चे इतने सालों से साथ हैं, लेकिन उनका ग्रैंड रीयूनियन इस जिंदगी में नहीं होने वाला है।

Image credits: Facebook
Hindi

रक्षाबंधन पर क्यों साथ नहीं होंगे सनी-बॉबी और ईशा-अहाना?

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में आगे लिखा है, "इस अवसर के लिए सनी और बॉबी की अपनी बहनें भी हैं। ईशा और अहाना को भी ऐसी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है।

Image credits: Facebook
Hindi

400 करोड़ के करीब पहुंची 'ग़दर 2'

सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 2' बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ़्तार से चलते हुए 400 करोड़ के करीब पहुंच गई है। फिल्म ने 11 दिन में 388.60 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

Image credits: Facebook

आयुष्मान की ये फिल्में हुई फ्लॉप, क्या ड्रीम गर्ल 2 पार लगा पाएगी नैया

कौन थी ये हीरोइन जिसकी हुई बेरहमी से हत्या, जानें किस कसूर की मिली सजा

रजनीकांत ने क्यों छुए थे UP के योगी आदित्यनाथ के पैर? अब बताई वजह

Dream Girl 2 में अनन्या पांडे पर टिकी निगाहें, बंपर एडवांस बुकिंग !