Hindi

कौन है ये महान सिंगर, 13 में डेब्यू, 20 भाषाओं में गाए 30 हज़ार गाने

Hindi

लता मंगेशकर का जन्म

मध्यप्रदेश के इंदौर में 28 सितंबर 1929 को जन्मीं लता मंगेशकर महज़ 13 साल की उम्र में प्लेबैक सिंगिंग शुरु कर दी थी।

Image credits: social media
Hindi

विरासत में मिली संगीत की शिक्षा

लताजी को घर से ही संगीत की शिक्षा हासिल हुई । पिता दीनानाथ मंगेशकर मंझे हुए संगीतकार थे, घर में हर वक्त स्वर लहरियां गूंजती रहती थीं।  

Image credits: social media
Hindi

लता ने 5 साल की उम्र से शुरु किया काम

लता मंगेशकर ने महज पांच साल की उम्र से ही स्टेज पर गायन शुरु कर दिया था। उस समय नाटक मडलियां हुआ करती थीं, जिसमें लताजी परफॉर्म करती थीं।

Image credits: social media
Hindi

मराठी मूवी से किया सिंगिंग में डेब्यू

साल 1942 में वसंत जोगलेकर की मराठी मूवी 'किटी हसाल' के लिए लता मंगेशकर ने पहली बार प्लैबैक सिंगिंग की थी ।

Image credits: social media
Hindi

कभी खत्म नहीं संगीत का सफर

13 साल से शुरु ये सफर लताजी की अंतिम सांस तक चलता रहा । भले ही उन्होंने फिल्मों के लिए सिंगिंग छोड़ दी हो, लेकिन रियाज़ ताउम्र किया ।

Image credits: social media
Hindi

लता मंगेशकर ने हिंदी,मराठी, बांग्ला सहित करीब 20 भाषाओं में गाने गाए।

Image credits: social media
Hindi

सबसे ज्यादा गानों का रिकॉर्ड !

लता मंगेशकर के नाम 30 हज़ार से ज्यादा गानो में अपनी आवाज़ देने का रिकॉर्ड है।

Image credits: instagram
Hindi

लताजी को मिला भारत रत्न

लता दीदी के नाम से मशहूर इस महान सिंगर को साल 2001 में भारत के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' सम्मानित किया गया था ।

Image credits: social media
Hindi

लता मंगेशकर का निधन

6 फरवरी 1922 को स्वर कोकिला ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन उनकी आवाज़ सदियों तक लोगों को मधुर रसपान कराती रहेगी।

Image Credits: instagram