कौन है मिस्ट्री गर्ल, Yuzi को कर रही डेट, Champions Trophy में आई नजर
Hindi

कौन है मिस्ट्री गर्ल, Yuzi को कर रही डेट, Champions Trophy में आई नजर

चहल के साथ कौन थी ये लड़की
Hindi

चहल के साथ कौन थी ये लड़की

क्रिकेटर युजवेंद्र चहलदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने साथियों को एनकरेज करने के लिए मौजूद थे। इस दौरान उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल भी मौजूद थी।

Image credits: @rj mahvish
दुबई के स्टेडियम में चहल के साथ मौजूद महविश
Hindi

दुबई के स्टेडियम में चहल के साथ मौजूद महविश

चहल के साथ 'मिस्ट्री गर्ल' की तस्वीरें वायरल होने के बाद उनकी पहचान रेडियो जॉकी से एक्टर बनी आरजे महविश के तौर पर हुई। उन्हें पहले भी चहल के साथ आउटिंग पर देखा गया है।

Image credits: @rj mahvish
आरजे महविश ने मनाया भारत की जीत का जश्न
Hindi

आरजे महविश ने मनाया भारत की जीत का जश्न

महविश ने क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीरें की हैं। वे जीत का जश्न मनाती हुई नजर आई हैं।  

Image credits: @rj mahvish
Hindi

महविश ने कैप्शन में जताई अपनी खुशी

तस्वीरों में महविश स्टेडियम के ऊपर आसमान में आतिशबाजी के दौरान जश्न मनाते हुए दिखाई दे रही हैं। कैप्शन में लिखा है, "कहा था न जिता के आऊंगी

Image credits: @rj mahvish
Hindi

कौन हैं आरजे महविश

IMDb पर उनके बायो के मुताबिक महविश ने रेडियो जॉकी के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। फिर कंटेंट क्रिएटर बनकर सुरेश रैना और क्रिस गेल जैसे कई क्रिकेटरों के साथ काम किया।

Image credits: @rj mahvish
Hindi

कई शो होस्ट कर चुकीं महविश

महविशन बोल्ड ऑर बोल्ड नाम से अपना खुद का शो होस्ट किया। 2022 में, उन्होंने Amazon मिनीटीवी शो प्लेग्राउंड सीजन 1 होस्ट किया था।

Image credits: @rj mahvish
Hindi

RJ मविश ने की मूवी प्रोड्यूस

RJ महविश ने सिनेमावाला प्रोडक्शंस की नींव रखी है। वे फिल्म सेक्शन 108 को प्रोड्यूस करके एंटरटनेमेंट इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रेगेना कैसंड्रा हैं।

Image credits: @rj mahvish
Hindi

ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाई वेब सीरीज

 2024 में, उन्होंने खुद के लीड रोल वाली अपनी पहली वेब सीरीज़ का ऐलान किया है। यश पटनायक द्वारा निर्मित यह सीरीज अमेज़न मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगी।

Image credits: @rj mahvish
Hindi

चहल के साथ कई बार आ चुकी नजर

आरजे महविश कई बार यजुवेद्र चहल के साथ नजर आ चुकी है। वे अक्सर पार्टियों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। 

Image credits: @rj mahvish

कौन है यह नाबालिग लड़की, जिसे IIFA 2025 में मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड?

शाहरुख मेरे तलवे चाटता है? आमिर खान से जुड़ी 7 सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी

Aamir khan के करियर पर बट्टा, इन 6 फिल्मों ने किया मटियामेट

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं IIFA 2025 में छाने वाली 8 हसीना, पहचान पाओगे?