आशा भोसले की पोती जनाई भोसले ने अपना 23वां बर्थडे बॉलीवुड और क्रिकेट सेलेब्रिटी के साथ मनाया।
जनाई भोसले ने अपने जन्मदिन की पार्टी से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। वे अपनी दादी के साथ केक काटते हुई नजर आ रही हैं।
जनाई भोसले के बर्थडे में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज भी मौजूद थे। दोनों को पार्टी एंजॉय करते हुए देखा गया ।
जनाई भोसले, जैकी श्रॉफ और क्रिकेटर सुयश प्रभुदेसाई ने पार्टी में पैपराजी को पोज दिए।
जनाई भोसले के बर्थडे में भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और सिद्धेश लाड भी शामिल हुए।
जादुई जन्मदिन समारोह की तस्वीरें शेयर करते हुए, जनाई ने लिखा, 23’ done right...
Zanai Bhosle फिल्म द प्राइड ऑफ भारत-छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है ।
जनाई भोसले फिल्म द प्राइड ऑफ भारत-छत्रपति शिवाजी महाराज महान योद्धा और शासक शिवाजी महाराज की पत्नी रानी साईं भोंसले का किरदार निभाएंगी।