70 के दशक में जीनत अमान ने बड़े पर्दे पर राज किया था, लेकिन काफी समय से जीनत फिल्मों से दूर हैं। वहीं इतने साल बाद उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है।
पॉपुलर एक्ट्रेस मुमताज शादी के बाद से लंदन में रह रही हैं। 77 साल की मुमताज अब इतनी बदल गई हैं कि उनको पहचानना मुश्किल हो गया है।
रीना रॉय की आंखें सभी का ध्यान आकर्षित करती थीं, लेकिन अब रीना इस तरह बदल गई हैं कि सामने आने पर आपको उन्हें पहचानने में काफी मुश्किल होगी।
रंजीता की सादगी के सभी दीवाने थे। हालांकि, उन्होंने अब फिल्मों से ब्रेक ले लिया है। इतने साल में उनका लुक काफी बदल गया है।
70 के दशक की फेमस एक्ट्रेस टीना मुनीम ने अनिल अंबानी से शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी।
राखी अब अपने काम से ब्रेक ले चुकी हैं और ज्यादातर समय अपने फार्म में बिताती हैं। राखी भी अब इतनी बदल चुकी हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल होता है।
70 के दौर की खूबसूरत एक्ट्रेस बबीता अब इतनी बदल गई हैं कि कोई नहीं कह सकता कि वो वही हैं।
सुलक्षणा पंडित अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रही थीं। इतने साल बाद वो अब ऐसी दिखती हैं।
ये हैं 2024 के 10 सुपरफ्लॉप एक्टर्स, एक की तो सारी फिल्में महाडिजास्टर
फिल्मों से है CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का नाता! अमिताभ संग किया काम
वो 10 फिल्में, जिसने SRK को बनाया किंग खान, BO पर रही सुपरहिट
कंगाली से जूझ रहे थे अमिताभ, फिर भी 1 रु. में की थी वो ब्लॉकबस्टर मूवी