Hindi

कहां गुम हैं 70s की ये 8 Actress? लुक देख पहचानना होगा मुश्किल

Hindi

जीनत अमान

70 के दशक में जीनत अमान ने बड़े पर्दे पर राज किया था, लेकिन काफी समय से जीनत फिल्मों से दूर हैं। वहीं इतने साल बाद उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मुमताज

पॉपुलर एक्ट्रेस मुमताज शादी के बाद से लंदन में रह रही हैं। 77 साल की मुमताज अब इतनी बदल गई हैं कि उनको पहचानना मुश्किल हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

रीना रॉय

रीना रॉय की आंखें सभी का ध्यान आकर्षित करती थीं, लेकिन अब रीना इस तरह बदल गई हैं कि सामने आने पर आपको उन्हें पहचानने में काफी मुश्किल होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रंजीता

रंजीता की सादगी के सभी दीवाने थे। हालांकि, उन्होंने अब फिल्मों से ब्रेक ले लिया है। इतने साल में उनका लुक काफी बदल गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

टीना मुनीम

70 के दशक की फेमस एक्ट्रेस टीना मुनीम ने अनिल अंबानी से शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

राखी

राखी अब अपने काम से ब्रेक ले चुकी हैं और ज्यादातर समय अपने फार्म में बिताती हैं। राखी भी अब इतनी बदल चुकी हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

बबीता कपूर

70 के दौर की खूबसूरत एक्ट्रेस बबीता अब इतनी बदल गई हैं कि कोई नहीं कह सकता कि वो वही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सुलक्षणा पंडित

सुलक्षणा पंडित अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रही थीं। इतने साल बाद वो अब ऐसी दिखती हैं।

Image credits: Social Media

ये हैं 2024 के 10 सुपरफ्लॉप एक्टर्स, एक की तो सारी फिल्में महाडिजास्टर

फिल्मों से है CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का नाता! अमिताभ संग किया काम

वो 10 फिल्में, जिसने SRK को बनाया किंग खान, BO पर रही सुपरहिट

कंगाली से जूझ रहे थे अमिताभ, फिर भी 1 रु. में की थी वो ब्लॉकबस्टर मूवी