सेट पर हाथी को देख Zeenat Aman के निकले आंसू, इस बात पर हुईं इमोशनल
Hindi

सेट पर हाथी को देख Zeenat Aman के निकले आंसू, इस बात पर हुईं इमोशनल

ज़ीनत अमान ने एनिमल को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं।
Hindi

ज़ीनत अमान ने एनिमल को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं।

Image credits: Zeenat Aman instagram
कड़ी धूप में हाथी को देख जीनत अमान हुई इमोशनल
Hindi

कड़ी धूप में हाथी को देख जीनत अमान हुई इमोशनल

ज़ीनत ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने कहा कि एक फिल्म के सेट तेज धूप और जलते डामर पर हाथ एक सजे-धजे हाथी को देख उनके आंसू निकल आए।

Image credits: Getty
बुजुर्ग हाथी के लिए कुछ नहीं कर पाईं ज़ीनत अमान
Hindi

बुजुर्ग हाथी के लिए कुछ नहीं कर पाईं ज़ीनत अमान

जीनत अमान ने बताया के वे कॉन्ट्रेक्ट से बंधी हुई थीं, वे उस बुजुर्ग हाथी की बेबसी को महसूस तो कर रहीं थीं, लेकिन उसके लिए कुछ कर नहीं पा रहीं थीं।  

Image credits: Our own
Hindi

ज़ीनत अमान के मन में है एनमिल के लिए प्यार

ज़ीनत अमान ताकतवर जानवर की बेबसी पर बेहद इमोशनल हो गईं। उन्होंने वाइल्ड एनिमल को लेकर अपनी चिंताएं भी जताईं।

Image credits: Zeenat Aman instagram
Hindi

जीनत अमान ने शेयर की तस्वीरें

पहली तस्वीर में, ज़ीनत ने एक मेज पर रखी खिलौनों को निहार रहीं हैं। इमसें कई सारे हाथी नज़र आ रहे हैं।

Image credits: Zeenat Aman instagram
Hindi

WWF ऑफीसर्स के साथ ज़ीनत और देव आनंद

जीनत द्वारा शेयर अगली तस्वीर 1973 के एक न्यूज की स्क्रीनशॉट थी। टाइटल में लिखा था: कलकत्ता ने WWF के लिए 94,000 रुपए से अधिक जुटाए।

Image credits: Zeenat Aman instagram
Hindi

ज़ीनत अमान ने की बॉलीवुड से अपील

जीनत अमान ( Zeenat Aman ) ने इंडस्ट्री के लोगों से फिल्मों के सेट पर वाइल्ड एनिमल को लाने से बचने की सलाह दी है।

Image credits: Instagram

जानिए कौन हैं B-Town के वो सितारे, जो OTT पर वसूलते हैं मोटी रकम?

No Entry के सीक्वल पर Fardeen Khan की दो टूक, गड़बड़ मत कर देना

फिर शादी के बंधन में बंधे 88 साल के धर्मेंद्र! पत्नी संग Pics वायरल

डायरेक्टर की ख्वाहिश, इस्तेमाल करना चाहता था अमिताभ बच्चन का टॉयलेट