सेट पर हाथी को देख Zeenat Aman के निकले आंसू, इस बात पर हुईं इमोशनल
Bollywood May 04 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Zeenat Aman instagram
Hindi
ज़ीनत अमान ने एनिमल को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं।
Image credits: Zeenat Aman instagram
Hindi
कड़ी धूप में हाथी को देख जीनत अमान हुई इमोशनल
ज़ीनत ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने कहा कि एक फिल्म के सेट तेज धूप और जलते डामर पर हाथ एक सजे-धजे हाथी को देख उनके आंसू निकल आए।
Image credits: Getty
Hindi
बुजुर्ग हाथी के लिए कुछ नहीं कर पाईं ज़ीनत अमान
जीनत अमान ने बताया के वे कॉन्ट्रेक्ट से बंधी हुई थीं, वे उस बुजुर्ग हाथी की बेबसी को महसूस तो कर रहीं थीं, लेकिन उसके लिए कुछ कर नहीं पा रहीं थीं।
Image credits: Our own
Hindi
ज़ीनत अमान के मन में है एनमिल के लिए प्यार
ज़ीनत अमान ताकतवर जानवर की बेबसी पर बेहद इमोशनल हो गईं। उन्होंने वाइल्ड एनिमल को लेकर अपनी चिंताएं भी जताईं।
Image credits: Zeenat Aman instagram
Hindi
जीनत अमान ने शेयर की तस्वीरें
पहली तस्वीर में, ज़ीनत ने एक मेज पर रखी खिलौनों को निहार रहीं हैं। इमसें कई सारे हाथी नज़र आ रहे हैं।
Image credits: Zeenat Aman instagram
Hindi
WWF ऑफीसर्स के साथ ज़ीनत और देव आनंद
जीनत द्वारा शेयर अगली तस्वीर 1973 के एक न्यूज की स्क्रीनशॉट थी। टाइटल में लिखा था: कलकत्ता ने WWF के लिए 94,000 रुपए से अधिक जुटाए।
Image credits: Zeenat Aman instagram
Hindi
ज़ीनत अमान ने की बॉलीवुड से अपील
जीनत अमान ( Zeenat Aman ) ने इंडस्ट्री के लोगों से फिल्मों के सेट पर वाइल्ड एनिमल को लाने से बचने की सलाह दी है।