ज़ीनत ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने कहा कि एक फिल्म के सेट तेज धूप और जलते डामर पर हाथ एक सजे-धजे हाथी को देख उनके आंसू निकल आए।
जीनत अमान ने बताया के वे कॉन्ट्रेक्ट से बंधी हुई थीं, वे उस बुजुर्ग हाथी की बेबसी को महसूस तो कर रहीं थीं, लेकिन उसके लिए कुछ कर नहीं पा रहीं थीं।
ज़ीनत अमान ताकतवर जानवर की बेबसी पर बेहद इमोशनल हो गईं। उन्होंने वाइल्ड एनिमल को लेकर अपनी चिंताएं भी जताईं।
पहली तस्वीर में, ज़ीनत ने एक मेज पर रखी खिलौनों को निहार रहीं हैं। इमसें कई सारे हाथी नज़र आ रहे हैं।
जीनत द्वारा शेयर अगली तस्वीर 1973 के एक न्यूज की स्क्रीनशॉट थी। टाइटल में लिखा था: कलकत्ता ने WWF के लिए 94,000 रुपए से अधिक जुटाए।
जीनत अमान ( Zeenat Aman ) ने इंडस्ट्री के लोगों से फिल्मों के सेट पर वाइल्ड एनिमल को लाने से बचने की सलाह दी है।