Hindi

जैद हदीद के साथ लिप लॉक करने वाली आकांक्षा पुरी के 10 सबसे बोल्ड लुक

Hindi

जैद हदीद के साथ आकांक्षा पुरी ने पार की हदें

बिग बॉस ओटीटी 2 जैद हदीद और आकांक्षा पुरी ने हदें लांघते हुए एक दूसरे के साथ लंबा लिपलॉक  किया है।

Image credits: akanksha puri instagram
Hindi

किस करते समय कांप रहीं थी आकांक्षा पुरी

जैद हदीद ने किस के बाद दूसरी कंटस्टेंट से कहा कि ''मैं आकांक्षा पुरी को चूम रहा था और वह एकदम कांप रही थी । वह रिएक्ट ही नहीं कर रही थी।"

Image credits: akanksha puri instagram
Hindi

आकांक्षा पुरी के किस पर हो सकता है विवादआक

जैद हदीद और आकांक्षा पुरी ने ओटीटी पर बढ़ रही अश्लीलता के मुद्दे को फिर हवा दे दी है ।

Image credits: akanksha puri instagram
Hindi

आकांक्षा पुरी का नाम इस सिंगर के साथ जुड़ा

आकांक्षा पुरी का नाम बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के साथ जुड़ चुका है। रियलिटी टीवी शो स्वयंवर- मीका दी वोहती के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी थी।

Image credits: akanksha puri instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर बोल्ड लुक दिखाती हैं आकांक्षा पुरी

ऐसा नहीं है कि आकांक्षा पुरी ने पहली बार पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बोल्डनेस दिखाई हो, वे इससे पहले भी सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस दिखा चुकी हैं।

Image credits: akanksha puri instagram
Hindi

आकांक्षा पुरी को मॉडलिंग का भी शौक

आकांक्षा पुरी एक्टिंग के अलावा  मॉडलिंग का भी शौक रखती हैं।  वे अक्सर हॉट लुक में इवेंट में शिरकत करती हैं. 

Image credits: akanksha puri instagram
Hindi

आकांक्षा पुरी म्यूजिक वीडियो में आ चुकी नज़र

आकांक्षा पुरी, जुबिन नौटियाल के साथ जहां तुम हो और बेवफा तेरा मुस्कुराना, तुलसी कुमार के फेमस सॉन्ग मैं जिस दिन भुला दूं के म्यूजिक वीडियो में नज़र आ चुकी हैं।

Image credits: akanksha puri instagram
Hindi

मल्टी टेलेंटेड हैं आकांक्षा पुरी

आकांक्षा पुरी ने यासेर देसाई के म्यूजिक वीडियो जा रहे तुम में भी अपनी अदाएं दिखाई थी ।

Image credits: akanksha puri instagram
Hindi

आकांक्षा पुरी ने साउथ फिल्मों में भी किया काम

आकांक्षा पुरी साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साल 2013 में उन्होंने मिल फिल्म एलेक्स पांडियन से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था ।

Image credits: akanksha puri instagram

आभा पॉल की बोल्ड अदाओं ने मचाया कोहराम, देखें 9 जबरदस्त PICS

नम्रता मल्ला का ब्रालेट में किलर लुक हुआ वायरल, फैंस ने बताया पटाखा

The Night Manager : अनिल कपूर, विद्या बालन का जलवा, ये स्टार रहे मौजूद

सुहाना खान ने शेयर की पिक्स, फैंस ने कहा- ईद पर हुआ चांद का दीदार