अजय देवगन की वो 6 फ़िल्में, जिन्हें साउथ ने किया कॉपी
Entertainment news Aug 06 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
अजय देवगन की 'रेड' की साउथ रीमेक
अजय देवगन की सुपरहिट हिंदी फिल्म 'रेड' की तेलुगु रीमेक 'मिस्टर बच्चन' नाम से आ रही है, जिसमें रवि तेजा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
कब रिलीज होगी रवि तेजा स्टारर 'मिस्टर बच्चन'?
'मिस्टर बच्चन' का ट्रेलर 7 अगस्त को रिलीज किया जाएगा और 15 अगस्त से दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में एन्जॉय कर सकेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अजय देवगन की फिल्मों के पहले भी बने साउथ रीमेक
अजय देवगन की फिल्मों के साउथ रीमेक पहले भी बन चुके हैं। 1997 से अब तक उनकी 5 फिल्मों के साउथ रीमेक बने। डालिए इन फिल्मों पर एक नज़र...
Image credits: Social Media
Hindi
इश्क (1997)
अजय देवगन के साथ आमिर खान, काजोल और जूही चावला की भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका थी। इसकी रीमेक 2007 में कन्नड़ में 'Snehana Preethina' नाम से बनी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
खाकी (2004)
इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स भी दिखाई दिए थे। 2009 में यह तेलुगु में 'सत्यमेव जयते' नाम से बनी, जिसमें राजशेखर लीड रोल में थे।
Image credits: Social Media
Hindi
बोल बच्चन (2012)
अजय देवगन और अभिषेक बच्चन स्टारर इस फिल्म की रीमेक तेलुगु में 'मसाला' नाम से बनी, जो 2013 में रिलीज हुई थी। रीमेक में दग्गुबती वेकटेश और राम पोथनेनी की मुख्य भूमिका थी।
Image credits: Social Media
Hindi
भूत (2003)
उर्मिला मातोंडकर और अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को तेलुगु में 'शॉक' नाम से बनाया गया था। 2006 में आई ‘शॉक’ में ज्योतिका और रवि तेजा की मुख्य भूमिका थी।
Image credits: Social Media
Hindi
गोलमाल 3 (2010)
अजय देवगन, अरशद वारसी जैसे कलाकारों से सजी 'गोलमाल 3' तेलुगु में Pandavulu Pandavulu Tummeda नाम से बनी थी। विष्णु मंचू और मोहन बाबू स्टारर यह रीमेक 2014 में रिलीज हुई थी।