Hindi

अजय देवगन की वो 6 फ़िल्में, जिन्हें साउथ ने किया कॉपी

Hindi

अजय देवगन की 'रेड' की साउथ रीमेक

अजय देवगन की सुपरहिट हिंदी फिल्म 'रेड' की तेलुगु रीमेक 'मिस्टर बच्चन' नाम से आ रही है, जिसमें रवि तेजा ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

कब रिलीज होगी रवि तेजा स्टारर 'मिस्टर बच्चन'?

'मिस्टर बच्चन' का ट्रेलर 7 अगस्त को रिलीज किया जाएगा और 15 अगस्त से दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में एन्जॉय कर सकेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अजय देवगन की फिल्मों के पहले भी बने साउथ रीमेक

अजय देवगन की फिल्मों के साउथ रीमेक पहले भी बन चुके हैं। 1997 से अब तक उनकी 5 फिल्मों के साउथ रीमेक बने। डालिए इन फिल्मों पर एक नज़र...

Image credits: Social Media
Hindi

इश्क (1997)

अजय देवगन के साथ आमिर खान, काजोल और जूही चावला की भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका थी। इसकी रीमेक 2007 में कन्नड़ में 'Snehana Preethina' नाम से बनी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

खाकी (2004)

इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स भी दिखाई दिए थे। 2009 में यह तेलुगु में 'सत्यमेव जयते' नाम से बनी, जिसमें राजशेखर लीड रोल में थे।

Image credits: Social Media
Hindi

बोल बच्चन (2012)

अजय देवगन और अभिषेक बच्चन स्टारर इस फिल्म की रीमेक तेलुगु में 'मसाला' नाम से बनी, जो 2013 में रिलीज हुई थी। रीमेक में दग्गुबती वेकटेश और राम पोथनेनी की मुख्य भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

भूत (2003)

उर्मिला मातोंडकर और अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को तेलुगु में 'शॉक' नाम से बनाया गया था। 2006 में आई ‘शॉक’ में ज्योतिका और रवि तेजा की मुख्य भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

गोलमाल 3 (2010)

अजय देवगन, अरशद वारसी जैसे कलाकारों से सजी 'गोलमाल 3' तेलुगु में Pandavulu Pandavulu Tummeda नाम से बनी थी। विष्णु मंचू और मोहन बाबू स्टारर यह रीमेक 2014 में रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media

Divya Seth Shah की बेटी ही नहीं कम उम्र में इन सेलेब्स ने भी गंवाई जान

सास-बहू सीरियलों से हो गए बोर तो अगस्त में OTT पर देखें 6 धांसू मूवीज

हार्दिक पांड्या संग रहते हुए भी Ex-BF से मिलती थीं नताशा स्टेनकोविक?

वो जया बच्चन की बहू है!जिसका हाथ पकड़ शख्स ने खोली थी अपनी पैंट की जिप