Hindi

हार्दिक पांड्या संग रहते हुए भी Ex-BF से मिलती थीं नताशा स्टेनकोविक?

Hindi

नताशा स्टेनकोविक के एक्स बॉयफ्रेंड का शॉकिंग खुलासा

हार्दिक पांड्या से अलग हो चुकीं उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के एक्स-बॉयफ्रेंड अली गोनी का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वे उनके रिश्ते के बारे में शॉकिंग खुलासे कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नाताशा से ब्रेकअप ने अली गोनी को किया प्रभावित

वीडियो में देखा जा सकता है कि नताशा के बारे में बात करते हुए अली आंसू नहीं रोक पाए। उनकी मानें तो भले ही वे मुस्कराते रहते हैं, लेकिन नताशा संग ब्रेकअप से उन्हें गहरा सदमा लगा है।

Image credits: Social Media
Hindi

नताशा से ब्रेकअप के बाद कैसी हुई अली गोनी की हालत

बकौल अली, "ब्रेकअप ने मेरा दिल तोड़ दिया। मुझे अलग-थलग कर दिया। खासकर तब जब वे अपने पैरेंट्स से दूर थे। मुझे लगता है कि नताशा के प्रति गहरे प्यार ने तबाही में योगदान दिया।"

Image credits: Social Media
Hindi

नताशा-अली के बीच रिश्ते को लेकर कन्फ्यूजन

'नच बलिये 9' पर नताशा-अली ने अपने रिश्ते पर बात की थी।अली ने इस दौरान कहा था कि वे चार साल रिश्ते में रहे, जबकि नताशा का कहना था कि उन दोनों ने दो बार डेट किया।

Image credits: Social Media
Hindi

हार्दिक संग होते हुए भी अली से मिलती थी नताशा?

अटकलों का दौर तब शुरू हुआ, जब यह खुलासा हुआ कि हार्दिक पांड्या के साथ रिश्ते में होते हुए भी नताशा अली गोनी के साथ संपर्क बनाए हुए थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

हार्दिक-नताशा के सेपरेशन की बात कब सामने आई

हार्दिक और नताशा के सेपरेशन के कयास तब लगने लगे थे, जब IPL 2024 के दौरान एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने नाम से पांड्या सरनेम हटा दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

हार्दिक-नताशा कर चुके सेपरेशन का आधिकारिक ऐलान

कुछ दिनों पहले हार्दिक-नताशा अपने सेपरेशन का आधिकारिक ऐलान कर चुके हैं। दोनों की मानें तो वे आपसी सहमति से अलग हुए हैं, लेकिन बेटे अगस्त्य के लिए वे को-पैरेंट बने रहेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

हार्दिक-नताशा की दोस्ती कायम है?

भले ही हार्दिक-नताशा अलग हो गए हैं। लेकिन उनके बीच दोस्ती अब भी कायम है। हाल ही में हार्दिक ने नताशा की पोस्ट पर सकारात्मक कमेंट कर इस बात के संकेत दिए थे।

Image credits: Social Media

वो जया बच्चन की बहू है!जिसका हाथ पकड़ शख्स ने खोली थी अपनी पैंट की जिप

'उसने मेरा हाथ पकड़ अपने पैंट की ज़िप खोल दी', एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

2 सबसे कमाऊ पंजाबी फ़िल्में, दोनों ने भारत से ज्यादा विदेशों में कमाए

10 साल में 3 हिट, फ्लॉप की लगा दी झड़ी! बॉक्स ऑफिस पर कृति सेनन का हाल