वो जया बच्चन की बहू है!जिसका हाथ पकड़ शख्स ने खोली थी अपनी पैंट की जिप
Hindi

वो जया बच्चन की बहू है!जिसका हाथ पकड़ शख्स ने खोली थी अपनी पैंट की जिप

तिलोत्तमा शोम के साथ हादसा
Hindi

तिलोत्तमा शोम के साथ हादसा

हाल ही में एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने खुद के साथ हुई सेक्सुअल हैरसमेंट की घटना का चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में आपबीती बताई थी।

Image credits: instagram
दिल्ली में हुई तिलोत्तमा शोम के साथ घटना
Hindi

दिल्ली में हुई तिलोत्तमा शोम के साथ घटना

तिलोत्तमा शोम ने इंटरव्यू में बताया कि वे बस का इंतजार कर रही थी और एक कार उनके पास आकर रूकी। उसमें से कुछ आदमी बाहर आए और उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे।

Image credits: instagram
अनजान शख्स की कार में बैठी तिलोत्तमा शोम
Hindi

अनजान शख्स की कार में बैठी तिलोत्तमा शोम

तिलोत्तमा शोम ने बताया कि खुद को बचाने के लिए वे अनजान शख्स की कार में बैठ गई। कार चलाने वाले उस शख्स ने तिलोत्तमा का हाथ पकड़ अपनी पैंट की जिप खोल दी।

Image credits: instagram
Hindi

जया बच्चन की बहू लगती है तिलोत्तमा शोम

आपको बता दें कि हैरेसमेंट का शिकार हुई तिलोत्तमा शोम रिश्ते में जया बच्चन की बहू लगती है। दरअसल, उन्होंने जया की बहन नीता भादुड़ी के बेटे कुणाल रॉस से शादी की है।

Image credits: instagram
Hindi

तिलोत्तमा शोम के पति कुणाल रॉस

कुणाल रॉस, जया बच्चन की बहन नीता भादुड़ी के बेटे हैं। कुणाल एक एंटरप्रेन्योर और द इंडियन बीन के फाउंडर हैं। वे पत्नी तिलोत्तमा शोम संग मुंबई में रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बंगाली-हिंदी फिल्मों में किया तिलोत्तमा शोम ने काम

तिलोत्तमा शोम एक्ट्रेस है। उन्होंने बंगाली के साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 2001 में आई फिल्म मानसून वेडिंग से डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

तिलोत्तमा शोम की फिल्में

तिलोत्तमा शोम ने शेडोज ऑफ टाइम, टर्निंग 30, हिंदी मीडियम, मंटो, सर, लस्ट स्टोरिज 2, चिंटू का बर्थडे, अंग्रेजी मीडियम, शंघाई, आत्मा, कड़वी हवा सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram

'उसने मेरा हाथ पकड़ अपने पैंट की ज़िप खोल दी', एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

2 सबसे कमाऊ पंजाबी फ़िल्में, दोनों ने भारत से ज्यादा विदेशों में कमाए

10 साल में 3 हिट, फ्लॉप की लगा दी झड़ी! बॉक्स ऑफिस पर कृति सेनन का हाल

कारगिल विजय: इन 9 फिल्मों को जब भी देखेगा पाकिस्तान, याद आ जाएगी औकात