इस वजह से wedding डेस्टीनेशन तक दौड़कर पहुंचे थे Aamir Khan के दामाद
Entertainment news Jan 08 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Varinder Chawla
Hindi
आयरा और नुपुर हुए एक दूजे के
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने बुधवार, 3 जनवरी को अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे से शादी कर ली।
Image credits: instagram
Hindi
नुपुर ने लगाई 8 किमी की दौड़
आयरा खान से शादी करने के लिए नुपुर शिखारे 8 किमी की रनिंग करके वेडिंग डेस्टीनेशन तक पहुंचे थे।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
आखिर क्यों दौड़कर अपनी शादी में पहुंचे नुपुर
बाराती के साथ आयरा और नुपुर के फैंस में इस बात को जानने की दिलचस्पी है कि नुपुर ने किस वजह से 8 किमी की रनिंग की थी।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
नुपुर शिखारे ने इस वजह से चुना रनिंग का फैसला
वेडिंग डेस्टीनेशन तक पहुंचने के लिए वह 8 किमी तक क्यों दौड़े, इसकी वजह अब सामने आ गई है।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
नुपुर शिखारे ने खुद बताई रनिंग की वजह
शादी के वीडियो में नूपुर ने इस 8 किमी की रनिंग के बारे में कहा कि “मैं अपने घर से आयरा के घर तक दौड़कर पहुंचता था। इस रनवे से मेरा खास लगाव है।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
इंटरनेट पर नुपुर को बताया डाउन टू अर्थ
सोशल मीडिया यूजर्स ने नूपुर शिखारे की इस अदा को बेहद 'खूबसूरत' और 'हार्ट टचिंग' बताया है।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
यूजर्स ने बताया इमोशनल
एक शख्स ने कहा, “यह बहुत इमोशनल है । हर किसी की तरह मुझे भी बेहद आश्चर्य हुआ कि वह वेडिंग डेस्टीनेशन तक दौड़ कर क्यों आए। मुझे उत्तर मिल गया, भगवान भला करे!!''
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
आयरा खान- नुपुर शिखारे कर रहे ट्रेडीशनल शादी
आयरा खान और नुपुर अब उदयपुर में ट्रेडीशनल अंदाज़ में शादी की रस्में निभा रहे हैं। दोनों 10 जनवरी को महाराष्ट्रीयन रीति रिवाज़ से सात फेरे लेंगे ।