Hindi

इस वजह से wedding डेस्टीनेशन तक दौड़कर पहुंचे थे Aamir Khan के दामाद

Hindi

आयरा और नुपुर हुए एक दूजे के

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने बुधवार, 3 जनवरी को अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे से शादी कर ली।

Image credits: instagram
Hindi

नुपुर ने लगाई 8 किमी की दौड़

आयरा खान से शादी करने के लिए नुपुर शिखारे 8 किमी की रनिंग करके वेडिंग डेस्टीनेशन तक पहुंचे थे।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

आखिर क्यों दौड़कर अपनी शादी में पहुंचे नुपुर

बाराती के साथ आयरा और नुपुर के फैंस में इस बात को जानने की दिलचस्पी है कि नुपुर ने किस वजह से 8 किमी की रनिंग की थी।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

नुपुर शिखारे ने इस वजह से चुना रनिंग का फैसला

वेडिंग डेस्टीनेशन तक पहुंचने के लिए वह 8 किमी तक क्यों दौड़े, इसकी वजह अब सामने आ गई है।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

नुपुर शिखारे ने खुद बताई रनिंग की वजह

शादी के वीडियो में नूपुर ने इस 8 किमी की रनिंग के बारे में कहा कि “मैं अपने घर से आयरा के घर तक दौड़कर पहुंचता था। इस रनवे से मेरा खास लगाव है।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

इंटरनेट पर नुपुर को बताया डाउन टू अर्थ

सोशल मीडिया यूजर्स ने नूपुर शिखारे की इस अदा को बेहद 'खूबसूरत' और 'हार्ट टचिंग' बताया है।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

यूजर्स ने बताया इमोशनल

एक शख्स ने कहा, “यह बहुत इमोशनल है । हर किसी की तरह मुझे भी बेहद आश्चर्य हुआ कि वह वेडिंग डेस्टीनेशन तक दौड़ कर क्यों आए। मुझे उत्तर मिल गया, भगवान भला करे!!''

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

आयरा खान- नुपुर शिखारे कर रहे ट्रेडीशनल शादी

आयरा खान और नुपुर अब उदयपुर में ट्रेडीशनल अंदाज़ में शादी की रस्में निभा रहे हैं। दोनों 10 जनवरी को महाराष्ट्रीयन रीति रिवाज़ से सात फेरे लेंगे ।

Image credits: Varinder Chawla

आमिर खान की बेटी के हाथों में रची मेहंदी, पति संग रोमांटिक आयरा, PICS

2024 की सबसे बड़ी शादी ! कितना खास है Ira का Invitation Card

ये हैं '12वीं फेल' के Real किरदार, जानें एक-दूजे से कैसे हुए इम्प्रेस

12वीं फेल की 'श्रद्धा जोशी' कैसे बनी नई नेशनल क्रश, सबूत हैं 10 PHOTOS