Hindi

2024 की सबसे बड़ी शादी ! कितना खास है Ira का Invitation Card

Hindi

आयरा ने शेयर की वेडिंग की डिटेल

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के निमंत्रण की एक झलक शेयर की है। इसमें डे बाय डे शादी के कार्यक्रमों की इंफर्मेशन शेयर की गई है।

Image credits: instagram
Hindi

10 जनवरी को होंगे सात फेरे

invitation card के मुताबिक 8 तारीख को pajama party रखी गई है और 9 तारीख को संगीत सेरेमनी होगा। 

Image credits: simplyaminaofficial instagram
Hindi

9 को म्यूजिक तो 10 को होंगे फेरे

10 जनवरी को आयरा खान और नुपुर शिखारे महाराष्ट्रीयन रीति- रिवाज से सात फेरे लेगा ।

Credits: instagram
Hindi

4 दिन चलेगा मैरिज फैस्टीवल

शादी का उत्सव 7 जनवरी से शुरु होकर 10 जनवरी तक उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट्स में आयोजित किया गया है, दूल्हा, दुल्हन, फैमिली और गेस्ट के लिए होटल के 176 कमरे रिजर्व किए गए हैं।

Image credits: simplyaminaofficial instagram
Hindi

मेहमानों की लिस्ट तैयार

7 जनवरी से 10 जनवरी तक चलने वाली इस वेडिंग में लगभग 250 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। पार्टी में कई स्पेशल व्यंजन परोसे जाएंगे।  ये इस साल की  अब तक की सबसे खास पार्टी है। 

Image credits: social media
Hindi

इरा खान और नुपुर शिखारे की शादी

इरा खान और नुपुर शिखारे ने 3 जनवरी को आमिर खान, रीना दत्ता, किरण राव, आजाद राव खान, जुनैद खान, इमरान खान, ज़ैन मैरी और अन्य लोगों की मौजूदगी में शादी की।

Image credits: instagram
Hindi

क्या करते हैं आयरा खान और नुपुर शिखारे

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान, मेंटल हेल्थ के काम करने वाले एनजीओ, Agatsu Foundation की फाउंडर और सीईओ हैं। नुपुर शिखारे एक फेमस फिटनेस कोच, एडवाइजर और एथलीट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा की फिटनेस एडवाइज़ दे रहे थे नुपुर

आयरा और नुपुर 2020 में लॉकडाउन के दौरान एक-दूसरे से मिले। सितंबर 2022 में नुपुर शिखारे ने घुटनों पर बैठकर आयरा खान को प्रपोज किया था।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा की सगाई

आयरा और नुपुर की एंगेजमेंट नवंबर 2022 में हुई थी, इसमें आमिर खान, रीना दत्ता, किरण राव, इमरान खान, फातिमा सना शेख सहित करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर शामिल हुए थे।

Image credits: instagram
Hindi

बॉलीवुड के टॉप स्टार करेंगे शिरकत

आमिर खान की बेटी आयरा खान का रिसेप्शन मुंबई में आयोजित किया जाएगा। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान भी शामिल हो सकते हैं।

Image credits: Social Media

ये हैं '12वीं फेल' के Real किरदार, जानें एक-दूजे से कैसे हुए इम्प्रेस

12वीं फेल की 'श्रद्धा जोशी' कैसे बनी नई नेशनल क्रश, सबूत हैं 10 PHOTOS

Year 2024 को इन 8 एक्शन Web Series के साथ करें एंजॉय, घर बनेगा थिएटर

आमिर खान के बेटी-दामाद में कौन ज्यादा अमीर, जानें दोनों की संपत्ति