राखी सावंत के पूर्व पति आदिल खान ने 3 मार्च को Bigg Boss 12 कंटस्टेंट सोमी खान से निकाह कर लिया है।
आदिल ने 7 मार्च को न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू में सोमी खान से शादी करने की अफवाहों पर रिप्लाई करते हुए कहा कि यह उनकी पहली शादी है ।
आदिल ने कहा कि “यह मेरी पहली शादी है. हम इस वक्त बेंगलुरु में हैं । जल्द ही मुंबई पहुंचकर इस बारे में ऑफीशियल ऐलान करेंगे।
इससे पहले ये खबरें आईं थीं कि आदिल और सोमी ने जयपुर में निकाह की रस्में पूरी की हैं।
निकाह की तस्वीरों में आदिल और सोमी को अपनी फैमिली के साथ जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है।
खूबसूरती में मां Aishwarya को टक्कर देती Aaradhya,ऐसे बदलता गया लुक
राखी सावंत को झटका, Adil Durrani ने BB कंटेस्टेंट से की दूसरी शादी !
कौन है यह पाकिस्तानी एक्ट्रेस, जो करना चाहती है सलमान खान संग रोमांस?
साउथ सुपरस्टार राम चरण को क्या बोल गए शाहरुख़ खान कि मच गया बवाल