अदिति आर्य का जन्म 1993 में चंडीगढ़ में हुआ था और बाद में वह अपनी फैमिली के साथ साथ गुड़गांव चली गईं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की थी ।
अदिति ने Ernst & Young में काम करते हुए कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अपना करियर शुरू किया। 2015 में, अदिति ने मिस इंडिया जीता और मिस वर्ल्ड 2015 में भारत को रिप्रेजेंट किया ।
2016 में हिंदी वेब सीरीज में काम करने से पहले, तेलुगु फिल्म इस्म से अपने एक्टिंग की शुरुआत की है । 2021 में, अदिति ने स्पोर्ट्स ड्रामा 83 में को-एक्ट्रेस का किरदार निभाया था ।
रणवीर सिंह की इस फिल्म( 83) का 200 करोड़ का बजट था। हालांकि, यह उनकी आखिरी फ़िल्म थी। अदिति ने इसके बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था ।
अदिति आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं थी। यहां उन्होंने येल स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में एमबीए में एडमिशन लिया था।
अदिति आर्य की शादी भारत के 14 वें सबसे अमीर शख्स उदय कोटक के बेटे जय कोटक से हुई है।
अदिति कोटक के ससुर उदय कोटक बैंकर हैं। फोर्ब्स मैगजीन की लिस्ट के मुताबिक कोटक की संपत्ति $13.4 बिलियन (1,11,600 करोड़ रुपये) है।