Hindi

इस एक्ट्रेस की 200 करोड़ी फिल्म हुई फ्लॉप, अब है रईस घराने की बहू

Hindi

अदिति आर्य है हायर क्वालिफाइड

अदिति आर्य का जन्म 1993 में चंडीगढ़ में हुआ था और बाद में वह अपनी फैमिली के साथ साथ गुड़गांव चली गईं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की थी ।

Image credits: Aditi Arya Kotak Instagram
Hindi

अदिति ने जीता मिस इंडिया खिताब

अदिति ने Ernst & Young में काम करते हुए कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अपना करियर शुरू किया। 2015 में, अदिति ने मिस इंडिया जीता और मिस वर्ल्ड 2015 में भारत को रिप्रेजेंट किया ।

Image credits: Aditi Arya Kotak Instagram
Hindi

अदिति ने 83 मूवी में किया काम

2016 में हिंदी वेब सीरीज में काम करने से पहले, तेलुगु फिल्म इस्म से अपने एक्टिंग की शुरुआत की है । 2021 में, अदिति ने स्पोर्ट्स ड्रामा 83 में को-एक्ट्रेस का किरदार निभाया था ।

Image credits: Aditi Arya Kotak Instagram
Hindi

पहली फिल्म के बाद ही छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री

रणवीर सिंह की इस फिल्म( 83) का 200 करोड़ का बजट था। हालांकि, यह उनकी आखिरी फ़िल्म थी। अदिति ने इसके बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था ।

Image credits: Aditi Arya Kotak Instagram
Hindi

फिल्म छोड़ यूएसए में किया MBA

अदिति आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं थी। यहां उन्होंने येल स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में एमबीए में एडमिशन लिया था।

Image credits: Aditi Arya Kotak Instagram
Hindi

जय कोटक को बनाया जीवन साथी

अदिति आर्य की शादी भारत के 14 वें सबसे अमीर शख्स उदय कोटक के बेटे जय कोटक से हुई है।

Image credits: Aditi Arya Kotak Instagram
Hindi

जाने माने बैंकर हैं उदय कोटक

अदिति कोटक के ससुर उदय कोटक बैंकर हैं। फोर्ब्स मैगजीन की लिस्ट के मुताबिक कोटक की संपत्ति $13.4 बिलियन (1,11,600 करोड़ रुपये) है।

Image credits: Aditi Arya Kotak Instagram

बर्थडे मनाने को तैयार थे ये 7 सेलेब्स, चुपके से आ धमकी मौत

पार्टी में ईशा ने मां Nita Ambani के मुकाबले पहनी इतनी महंगी ड्रेस

ब्लाउज का गया जमाना, Disha Patani की तरह साड़ी-ब्रालेट में दिखाएं जलवा

Sofia Ansari ने दिवाली पर पहना इतना स्टाइलिश ब्लाउज,हर एंगल से था हॉट