Hindi

बर्थडे मनाने को तैयार थे ये 7 सेलेब्स, चुपके से आ धमकी मौत

Hindi

बर्थडे से 3 दिन पहले चल बसे संजय गढ़वी

'धूम' और 'धूम 2' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर संजय गढ़वी का निधन 57 की उम्र में 19 नवम्बर 2023 को हार्ट अटैक से हुआ। तीन दिन बाद यानी 22 नवम्बर को उनका 58वां बर्थडे था।

Image credits: Facebook
Hindi

तरुणी सचदेव ने बर्थडे पर ही दुनिया छोड़ी

रसना गर्ल के नाम से मशहूर तरुणी सचदेव का निधन 14 मई 2012 को प्लेन क्रैश में हुआ था। तरुणी का उस दिन 14वां जन्मदिन था।

Image credits: Facebook
Hindi

निधन के 4 दिन बाद था रे स्टीवेंसन

'RRR' जैसी फिल्मों में नजर आए ब्रिटिश एक्टर रे स्टीवेंसन निधन के 4 दिन बाद 25 मई को 59 साल के होने वाले थे। उनका निधन 21 मई 2023 को हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

मौत के 11 दिन बाद था तुनिशा शर्मा का बर्थडे

'अली बाबा : दास्तान ए काबुल' जैसे शोज में नजर आईं एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को ख़ुदकुशी की थी। इसके ठीक 11 दिन बाद 4 जनवरी 2023 को उनका 21वां जन्मदिन था।

Image credits: Facebook
Hindi

निधन के 7 दिन बाद था नितिन देसाई का जन्मदिन

आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने 2 अगस्त 2023 को ख़ुदकुशी की। इसके 7 दिन बाद 9 अगस्त को उनका 58वां जन्मदिन था।

Image credits: Facebook
Hindi

29 दिन बाद जन्मदिन मनाने वाले थे इंदर कुमार

'वांटेड' जैसी फिल्मों में दिखे अभिनेता इंदर कुमार का निधन 28 जुलाई 2017 को कार्डियक अरेस्ट से हुआ था। इसके 29 दिन बाद यानी 26 अगस्त को उनका 44वां जन्म दिन था।

Image credits: Facebook
Hindi

सतीश कौशिक बर्थडे से एक महीने पहले चल बसे

हिंदी फिल्मों के डायरेक्टर, एक्टर और कॉमेडियन सतीश कौशिक अपने जन्मदिन (13 अप्रैल) से एक महीने पहले दिल का दौरा पड़ने की वजह से 9 मार्च 2023 को दुनिया को अलविदा कह गए।

Image credits: Facebook

पार्टी में ईशा ने मां Nita Ambani के मुकाबले पहनी इतनी महंगी ड्रेस

ब्लाउज का गया जमाना, Disha Patani की तरह साड़ी-ब्रालेट में दिखाएं जलवा

Sofia Ansari ने दिवाली पर पहना इतना स्टाइलिश ब्लाउज,हर एंगल से था हॉट

कौन है ये खूबसूरत एक्ट्रेस, जो बनने जा रही मशहूर क्रिकेटर की बीवी?