दिशा पाटनी ने ग्रीन साड़ी और मैचिंग ब्रालेट में स्टनिंग फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं । इसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
Image credits: Disha Patani instagram
Hindi
दिशा ने दिखाई अदाएं
दिशा पाटनी ग्रीन साड़ी में अपना फुल लुक दिखाया है । पतली बॉर्डर वाली इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने बेहद स्टाइलिश ब्रालेट पहनी है। वे कई अंदाज़ में अपनी अदाएं दिखाती हुई नज़र आई हैं।
Image credits: Disha Patani instagram
Hindi
दिशा ने ELLE के इवेंट में की शिरकत
वहीं दिशा पाटनी ने हाल ही में ELLE के event में शिरकत करके तारीफें बटोरी हैं।
Image credits: elee instagram
Hindi
व्हाइट ड्रेस में लूट ली महफिल
दिशा पाटनी इस इवेंट में व्हाइट कट-आउट डिटेल गाउन में अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करते हुए बेहद हॉट लग रहीं थीं ।
Image credits: elee instagram
Hindi
सब पर भारी पड़ी दिशा
ELLE के इवेंट में दिशा पाटनी ने व्हाइट ड्रेस में सभी को अट्रेक्ट किया थ। उनके इस लुक में ज़बरदस्त ग्रेस भी नज़र आया ।
Image credits: elee instagram
Hindi
दिशा की एंट्री ने खींचा फैंस का ध्यान
ELLE के इवेंट में दिशा की एंट्री भी काफी धांसू थी । उनते सुडौल फिगर ने आउटफिट के साथ पूरा जस्टिस किया । वे यहां किसी परी से कम नहीं लग रहीं थीं।
Image credits: elee instagram
Hindi
दिशा पाटनी की सुपरहिट फिल्में
Disha Patani ने 2015 में तेलुगु फिल्म लोफर से डेब्यू किया था । उन्होंने बागी 2, एक विलेन रिटर्न्स, एम.एस. धोनी, राधे, भारत, बागी 3 में लीड एक्ट्रेस का रोल अदा किया है।