Entertainment news
बड़े पर्दे पर दो सुपरस्टार साथ आने को तैयार हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान और तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय को एक ही फिल्म में देखा जा सकता है।
शाहरुख़ खान और थलापति विजय तमिल फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार के निर्देशन में साथ काम करने के लिए तैयार हैं। इस बात की पुष्टि खुद एटली ने एक बातचीत में कर दी है।
एटली ने टीवी प्रेजेंटर गोपीनाथ से बातचीत में खुलासा किया कि उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान शाहरुख़ और विजय के साथ अपने प्रोजेक्ट के बारे में डिस्कशन किया था।
एटली ने बताया कि अगर वे शाहरुख़ और विजय को लेकर भविष्य में कोई दो हीरो वाला प्रोजेक्ट प्लान करते हैं तो दोनों ही स्टार उसे करने के लिए तैयार हैं।
बकौल एटली, "मैं इस पर काम कर रहा हूं। यह मेरी अगली फिल्म हो सकती है। मैं इसकी स्क्रिप्ट लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। देखते हैं क्या होता है।"
एटली कुमार निर्देशित और शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' में थलापति विजय के कैमियो के कयास लगाए गए थे। हालांकि, विजय के फैन्स को निराशा हाथ लगी थी। क्योंकि फिल्म में उनका कैमियो नहीं था।
शाहरुख़ खान की इस साल दो फ़िल्में 'पठान' और 'जवान' आईं और दोनों ब्लॉकबस्टर रहीं। इसी तरह विजय की दो फ़िल्में 'वारिसू' और 'लियो' आईं और दोंनों ब्लॉकबस्टर रहीं।
शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' है, जो इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। वहीं, विजय की अगली फिल्म 'थलापति 68' 2024 में पर्दे पर आएगी।