पहली बार साथ आ रहे शाहरुख़ खान-थलापति विजय, डबल धमाका करेगी यह फिल्म
Entertainment news Nov 14 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
पर्दे पर साथ आएंगे दो सुपरस्टार
बड़े पर्दे पर दो सुपरस्टार साथ आने को तैयार हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान और तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय को एक ही फिल्म में देखा जा सकता है।
Image credits: Facebook
Hindi
एटली कुमार संग काम करेंगे SRK-विजय
शाहरुख़ खान और थलापति विजय तमिल फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार के निर्देशन में साथ काम करने के लिए तैयार हैं। इस बात की पुष्टि खुद एटली ने एक बातचीत में कर दी है।
Image credits: Facebook
Hindi
एटली के बर्थडे पर हुआ डिस्कशन
एटली ने टीवी प्रेजेंटर गोपीनाथ से बातचीत में खुलासा किया कि उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान शाहरुख़ और विजय के साथ अपने प्रोजेक्ट के बारे में डिस्कशन किया था।
Image credits: Facebook
Hindi
प्रोजेक्ट के लिए तैयार SRK-विजय
एटली ने बताया कि अगर वे शाहरुख़ और विजय को लेकर भविष्य में कोई दो हीरो वाला प्रोजेक्ट प्लान करते हैं तो दोनों ही स्टार उसे करने के लिए तैयार हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
यह एटली की अगली फिल्म में हो सकती है
बकौल एटली, "मैं इस पर काम कर रहा हूं। यह मेरी अगली फिल्म हो सकती है। मैं इसकी स्क्रिप्ट लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। देखते हैं क्या होता है।"
Image credits: Facebook
Hindi
'जवान' में विजय के कैमियो की थी चर्चा
एटली कुमार निर्देशित और शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' में थलापति विजय के कैमियो के कयास लगाए गए थे। हालांकि, विजय के फैन्स को निराशा हाथ लगी थी। क्योंकि फिल्म में उनका कैमियो नहीं था।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़-विजय के नाम रहा 2023
शाहरुख़ खान की इस साल दो फ़िल्में 'पठान' और 'जवान' आईं और दोनों ब्लॉकबस्टर रहीं। इसी तरह विजय की दो फ़िल्में 'वारिसू' और 'लियो' आईं और दोंनों ब्लॉकबस्टर रहीं।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान और विजय की अपकमिंग फ़िल्में
शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' है, जो इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। वहीं, विजय की अगली फिल्म 'थलापति 68' 2024 में पर्दे पर आएगी।