अमेरिकन रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) की बहन कर्टनी कार्दशियन ( Kourtney Kardashian) चौंथी बार मां बन गई हैं ।
कर्टनी कार्दशियन ने हाल ही में बेबी बॉय का जन्म दिया है। ट्रैविस बार्कर के साथ ये उनका पहला बच्चा है।
कर्टनी कार्दशियन और ट्रैविस बार्कर ने साल 2022 में शादी की थी। 44 साल की टीवी स्टार के पहले से तीन बच्चे हैं ।
कर्टनी कार्दशियन और पूर्व पति स्कॉट डिस्किक के तीन बच्चे हैं मेसन (13), पेनेलोप (11) और रेन (8) तीन बच्चे हैं।
कर्टनी कार्दशियन ने जिस तरह से बेबी बंप का फोटोशूट कराया था, इसको लेकर उनकी खूब आलोचना हुई थी ।
बेबी बंप को ड्रम की तरह स्टिक से बजाने पर, नेटीजन्स ने कर्टनी और उनके पति ट्रेविस बार्कर को जमकर ट्रोल किया था ।
कर्टनी की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 224 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। ट्विटर पर मॉडल के 26.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
क्या करता है Orry, भारत की सबसे पावरफुल फैमिली के साथ कैसे बने रिश्ते
रश्मिका, कैटरीना ही नहीं, ये 7 सेलेब्स भी हो चुके डीपफेक के शिकार
कौन है ये लड़की जिसकी वजह से बदनाम हो रही रश्मिका मंदाना
कौन है ये एक्ट्रेस जिसे हमास की तरफदारी करने पर पिता ने लगा दी फटकार