रश्मिका, कैटरीना ही नहीं, ये 7 सेलेब्स भी हो चुके डीपफेक के शिकार
Entertainment news Nov 21 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:social media
Hindi
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो हाल में वायरल हुआ था। किसी इंटरनेट यूजर ने AI का इस्तेमाल करते हुए उनका चेहरा जारा पटेल नाम की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के शरीर पर फिट कर दिया था।
Image credits: facebook
Hindi
कटरीना कैफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ डीपफेक कंटेंट की ताजा विक्टिम हैं। किसी ने 'टाइगर 3' से उनके टॉवल वाले सीन की स्टिल लेकर उसके साथ छेड़छाड़ कर उसे अलग ही रूप दे दिया।
Image credits: social media
Hindi
स्कारलेट जोहानसन
हॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन डीपफेक वीडियो की शिकार हुईं। उनके चेहरे का इस्तेमाल कर एक वीडियो बनाया गया और उसे सकुलेट किया गया।
Image credits: Instagram
Hindi
क्रिस्टन बेल
हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन बेल के चेहरे का इस्तेमाल एक वीडियो में किया गया था, जो काफी वायरल हुआ था।
Image credits: Instagram
Hindi
टॉम हंक्स
हॉलीवुड स्टार टॉम हंक डीपफेक कंटेंट के शिकार हो चुके हैं। उनके चेहरे का इस्तेमाल एक डेंटल प्लान ऐड में किया गया था।
Image credits: Instagram
Hindi
जिमी डोनाल्डसन
यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन उस वक्त डीपफेक वीडियो के शिकार हुए, जब उनके चेहरे का गलत इस्तेमाल एक AI ड्रिवन विज्ञापन में किया गया।
Image credits: Instagram
Hindi
मॉर्गन फ्रीमैन
अमेरिकी एक्टर और प्रोड्यूसर मॉर्गन फ्रीमैन के चेहरे का इस्तेमाल कर डीपफेक वीडियो बनाया गया था, जो काफी चर्चा में रहा था।
Image credits: Instagram
Hindi
रॉबर्ट पेटिनसन
ब्रिटिश एक्टर रॉबर्ट पेटिनसन डीपफेक वीडियो के शिकार हुए। कुछ फर्जी टिकटॉक वीडियोज में उन्हें डांस और जादू करते दिखाया गया था।
Image credits: Instagram
Hindi
टॉम क्रूज
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के चेहरे का गलत तरीके से इस्तेमाल कर टिकटॉक स्टार माइल्स फिशर ने अपनी पहचान बनाई।