रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो हाल में वायरल हुआ था। किसी इंटरनेट यूजर ने AI का इस्तेमाल करते हुए उनका चेहरा जारा पटेल नाम की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के शरीर पर फिट कर दिया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ डीपफेक कंटेंट की ताजा विक्टिम हैं। किसी ने 'टाइगर 3' से उनके टॉवल वाले सीन की स्टिल लेकर उसके साथ छेड़छाड़ कर उसे अलग ही रूप दे दिया।
हॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन डीपफेक वीडियो की शिकार हुईं। उनके चेहरे का इस्तेमाल कर एक वीडियो बनाया गया और उसे सकुलेट किया गया।
हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन बेल के चेहरे का इस्तेमाल एक वीडियो में किया गया था, जो काफी वायरल हुआ था।
हॉलीवुड स्टार टॉम हंक डीपफेक कंटेंट के शिकार हो चुके हैं। उनके चेहरे का इस्तेमाल एक डेंटल प्लान ऐड में किया गया था।
यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन उस वक्त डीपफेक वीडियो के शिकार हुए, जब उनके चेहरे का गलत इस्तेमाल एक AI ड्रिवन विज्ञापन में किया गया।
अमेरिकी एक्टर और प्रोड्यूसर मॉर्गन फ्रीमैन के चेहरे का इस्तेमाल कर डीपफेक वीडियो बनाया गया था, जो काफी चर्चा में रहा था।
ब्रिटिश एक्टर रॉबर्ट पेटिनसन डीपफेक वीडियो के शिकार हुए। कुछ फर्जी टिकटॉक वीडियोज में उन्हें डांस और जादू करते दिखाया गया था।
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के चेहरे का गलत तरीके से इस्तेमाल कर टिकटॉक स्टार माइल्स फिशर ने अपनी पहचान बनाई।