हमास के आतंकियों के कायराना हमले के बाद इज़राइल कहर बनकर टूटा है। गाजा पट्टी में भगदड़ का माहौल है। वहीं कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटी ने फिलिस्तीन का सपोर्ट किया है।
एक्स Porn Star मिया खलीफा खुलकर फिलिस्तीन का सपोर्ट कर रहीं हैं। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के अटैक के बाद मिया ने फिलिस्तीनियों को फ्रीडम फाइटर बताया है।
इस बयान के बाद मिया खलीफा के साथ प्ले बॉय ने कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दया है। इस पर उन्होंने निराशा जताई है।
मशहूर पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने इस जंग में गाजा को सपोर्ट किया है। उन्होंने इसरायल के हमले में मारे जा रहे बेगुनाहों को लेकर दुख जाहिर किया है।
मॉडलिंग की दुनिया में bella hadid एक बेहद पॉप्युलर नाम है। बेला ने फिलिस्तीन में मारे जा रहे लोगों के प्रति अपने इमोशन जताए हैं।
एंजेलिना जोली ने इजराइल की आलोचना करते हुए कहा कि “लगभग दो दशकों से गाजा के लोग जेल की तरह रहे हैं। ये शहर सामूहिक कब्र बनता जा रहा है। जिनकी मौत हुई है उनमें 40 फीसदी बच्चे हैं।
स्वीडिश सिंगर ज़ारा लार्सन ने इस युद्ध के बारे में कहा "जब रूस अटैक करता है तो वह यूक्रेन का सपोर्ट करती हैं, लेकिन वे फ़िलिस्तीन के साथ नहीं हैं।"
फेमस सेलेब्रिटी रैपर मैकलमोर ने फिलिस्तीन को आज़ाद करने के सपोर्ट में 4 नवंबर को एक रैली में पार्टीसिपेट किया था । उन्होंने गाजा के लोगों के प्रति हमदर्दी जताई है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी फिलिस्तीन पर अटैक से बेहद दुखी हैं। उन्होंन यहां की आबादी को मासूम बताया है।
स्वरा भास्कर ने तो हमास के आतंकी हमले को जायज ठहराते हुए कहा था कि 'आपको तब दुख नहीं हुआ जब इजरायल ने फिलिस्तीन पर अटैक किया था, उनके घरों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था ।