Hindi

Israel Hamas War: कौन है ये 8 सेलेब्रिटी जो कर रहे फिलिस्तीन का सपोर्ट

Hindi

मलबे में तब्दील हुआ गाजा पट्टी

हमास के आतंकियों के कायराना हमले के बाद इज़राइल कहर बनकर टूटा है। गाजा पट्टी में भगदड़ का माहौल है। वहीं कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटी ने फिलिस्तीन का सपोर्ट किया है।

Image credits: Getty
Hindi

मिया खलीफा ( Mia Khalifa)

एक्स Porn Star मिया खलीफा खुलकर फिलिस्तीन का सपोर्ट कर रहीं हैं। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के अटैक के बाद मिया ने फिलिस्तीनियों को फ्रीडम फाइटर बताया है।

Image credits: instagram
Hindi

मिया खलीफा का कैंसिल हुआ कॉन्ट्रेक्ट

इस बयान के बाद मिया खलीफा के साथ प्ले बॉय ने कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दया है। इस पर उन्होंने निराशा जताई है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रेटा थनबर्ग ( Greta Thunberg)

मशहूर पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने इस जंग में गाजा को सपोर्ट किया है। उन्होंने इसरायल के हमले में मारे जा रहे बेगुनाहों को लेकर दुख जाहिर किया है।

Image credits: social media
Hindi

बेला हदीद ( Bella hadid)

मॉडलिंग की दुनिया में bella hadid एक बेहद पॉप्युलर नाम है। बेला ने फिलिस्तीन में मारे जा रहे लोगों के प्रति अपने इमोशन जताए हैं।

Image credits: our own
Hindi

एंजेलिना जोली ( Angelina Jolie)

एंजेलिना जोली ने इजराइल की आलोचना करते हुए कहा कि “लगभग दो दशकों से गाजा के लोग जेल की तरह रहे हैं। ये शहर सामूहिक कब्र बनता जा रहा है। जिनकी मौत हुई है उनमें 40 फीसदी बच्चे हैं।

Image credits: social media
Hindi

ज़ारा लार्सन ( Zara larson)

स्वीडिश सिंगर ज़ारा लार्सन ने इस युद्ध के बारे में कहा "जब रूस अटैक करता है तो वह यूक्रेन का सपोर्ट करती हैं, लेकिन वे फ़िलिस्तीन के साथ नहीं हैं।"

Image credits: social media
Hindi

रैपर मैकलमोर ( Rapper Macklemore)

फेमस सेलेब्रिटी रैपर मैकलमोर ने फिलिस्तीन को आज़ाद करने के सपोर्ट में 4 नवंबर को एक रैली में पार्टीसिपेट किया था । उन्होंने गाजा के लोगों के प्रति हमदर्दी जताई है।

Image credits: social media
Hindi

सोनम कपूर ( Sonam Kapoor)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी फिलिस्तीन पर अटैक से बेहद दुखी हैं। उन्होंन यहां की आबादी को मासूम बताया है।

Image credits: Poster
Hindi

स्वरा भास्कर ( Swara Bhaskar)

स्वरा भास्कर ने तो हमास के आतंकी हमले को जायज ठहराते हुए कहा था कि 'आपको तब दुख नहीं हुआ जब इजरायल ने फिलिस्तीन पर अटैक किया था, उनके घरों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था ।

Image Credits: social media