Hindi

कौन है वह लड़की जो तय करती है SRK, दीपिका, कियारा आज क्या पहनेंगी

Hindi

फैशन ट्रेंड सेट करते हैं बॉलीवुड स्टार

देश के टॉप स्टार फैशन का ट्रेंड सेट करते हैं। वे जो पहनते हैं, कल वही फैशन बन जाता है। यही वजह है कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जैसे स्टार हर इवेंट के लिए बेहद खास ड्रेस चुनते हैं।

Image credits: Shalina Naithani instagram
Hindi

शालीना तय करती हैं टॉप स्टार की ड्रेस

बॉलीवुड के कई टॉप स्टार की आलमारी को डिज़ाइनर शालीना नथानी मैनेज करते हैं। वही तय करती हैं कि कौन क्या पहनेगा।

Image credits: Shalina Naithani instagram
Hindi

नथानी हैं दीपिका- किंग खान की फेवरेट स्टाइलिस्ट

शालीना नथानी एक टॉप फैशन स्टाइलिस्ट हैं, जिन्हें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पर्सनल स्टाइलिस्ट के रूप में जाना जाता है।

Image credits: Shalina Naithani instagram
Hindi

शालीना ने फुल कॉन्फीडेंस के बाद आईं फैशन की दुनिया में

शालीना, फैशन एडवाइज़र और एथलीजर मॉडल भी हैं, फैशन में इंटरेस्ट रखती थीं लेकिन उन्होंने काफी समय तक इस पेशे से दूरी बनाई रखी थी ।

Image credits: Shalina Naithani instagram
Hindi

शालीना के क्लाइंट

शालीना नैथानी शाहरुख और दीपिका ही नहीं, तमन्ना भाटिया, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, श्रद्धा कपूर, भूमि पेडनेकर और राधिके आप्टे की भी स्टाइलिस्ट हैं।

Image credits: Shalina Naithani instagram
Hindi

शालीना की एक शिफ्ट की फीस

शालीना अपने सेलिब्रिटी क्लाइंट्स से एक शिफ्ट के लिए 75,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।

Image credits: Shalina Naithani instagram
Hindi

शाहरुख से झूठ बोलती हैं शालीना

शाहरुख खान को अपनी पसंद की ड्रेस पहनाने के लिए शालीना नैथानी कभी- कभी झूठ भी बोल देती हैं।

Image credits: Shalina Naithani instagram
Hindi

शाहरुख को पसंद नहीं ये कलर

शालीना के मुताबिक, SRK को बहुत ज्यादा डार्क कलर पसंद नहीं है, जब भी वह उनके लिए डार्क ब्लू, ब्लैक की ड्रेस फिक्स करती हैं, तो वह उनसे झूठ बोलती हैं और कहती हैं कि यह लाइट कलर है।

Image credits: Shalina Naithani instagram

Karwa Chauth: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा की Mandala Mehendi करें ट्राय

कौन है ये एक्ट्रेस जिसने करोड़ों की फिल्में छोड़ टीवी में बनाया करियर

Aabha paul के साड़ी में 10 सबसे हॉट लुक, कर सकते हैं ट्राय

Harrdy Sandhu के साथ आंटी ने की ऐसी हरकत, बताने में भी आती है शर्म