Entertainment news
देश के टॉप स्टार फैशन का ट्रेंड सेट करते हैं। वे जो पहनते हैं, कल वही फैशन बन जाता है। यही वजह है कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जैसे स्टार हर इवेंट के लिए बेहद खास ड्रेस चुनते हैं।
बॉलीवुड के कई टॉप स्टार की आलमारी को डिज़ाइनर शालीना नथानी मैनेज करते हैं। वही तय करती हैं कि कौन क्या पहनेगा।
शालीना नथानी एक टॉप फैशन स्टाइलिस्ट हैं, जिन्हें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पर्सनल स्टाइलिस्ट के रूप में जाना जाता है।
शालीना, फैशन एडवाइज़र और एथलीजर मॉडल भी हैं, फैशन में इंटरेस्ट रखती थीं लेकिन उन्होंने काफी समय तक इस पेशे से दूरी बनाई रखी थी ।
शालीना नैथानी शाहरुख और दीपिका ही नहीं, तमन्ना भाटिया, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, श्रद्धा कपूर, भूमि पेडनेकर और राधिके आप्टे की भी स्टाइलिस्ट हैं।
शालीना अपने सेलिब्रिटी क्लाइंट्स से एक शिफ्ट के लिए 75,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।
शाहरुख खान को अपनी पसंद की ड्रेस पहनाने के लिए शालीना नैथानी कभी- कभी झूठ भी बोल देती हैं।
शालीना के मुताबिक, SRK को बहुत ज्यादा डार्क कलर पसंद नहीं है, जब भी वह उनके लिए डार्क ब्लू, ब्लैक की ड्रेस फिक्स करती हैं, तो वह उनसे झूठ बोलती हैं और कहती हैं कि यह लाइट कलर है।