आभा का रेड साड़ी, डीपनेक ब्लाउज में अंदाज फैंस को दीवान बना रहा है ।
Image credits: Abha Paul instagramग्रीन साड़ी के साथ रेड प्रिंटेड ब्लाउज आभा की हॉटनेस को बढ़ा रहा है।
Image credits: Abha Paul instagramआभा पॉल कांजीवरम साड़ी में बिंदास पोज देते हुए दिख रही हैं।
Image credits: aabha paul instagram आाभा ने स्मोकी साड़ी के साथ ऑरेंज ब्रालेट में पोज दिए हैं।
Image credits: Abha Paul instagramरेड प्रिंटेड साड़ी और फुल स्लीव में आभा पॉल स्टनिंग दिख रही हैं।
Image credits: Abha Paul instagramऑफ व्हाइट साड़ी, रेड ब्लाउज में आभा का ये अंदाज़ कातिलाना है।
Image credits: Abha Paul instagramव्हाइट ब्लाउज, पिंक साड़ी में ट्रेडीशनल ज्वेलरी भी आजमाई जा सकती है।
Image credits: abha paul INSTAGRAMग्रिल लगी साड़ी के साथ रेड डीपनेक ब्लाउज आभा के ग्लैमर को उभार रहाहै।
Image credits: Abha Paul instagramब्लैक ट्रांसपेरंट साड़ी के साथ रेड ब्रालेट में आभा का बिंदास अंदाज़ ।
Image credits: Abha Paul instagramFind Next One