Hindi

दीपिका पादुकोण के कंडोम से कनेक्ट करने पर ऐसा था रणबीर कपूर कारिएक्शन

Hindi

Koffee With Karan का नया सीज़न

कॉफी विथ करन के नए सीज़न के साथ ही पुरानी यादें ताज़ा हो गई हैं। इसका एक वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हो रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रणबीर कपूर को करना चाहिए कंडोम का प्रमोशन

कॉफी विथ करन के एक शो में दीपिका ने सोनम कपूर के साथ मजाक में कहा था कि रणबीर कपूर को एक कंडोम ब्रांड को प्रमोट करना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

दीपिका पादुकोण ने उड़ाया था रणबीर कपूर का मज़ाक

दीपिका ने कहा था कि वे रणबीर कपूर को कंडोम का पैकेट गिफ्ट करना चाहती है। वे इसका बहुत इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सिमी गरेवाल के शो में रणबीर ने दिया था रिएक्शन

वहीं सिमी गरेवाल के शो में रणबीर ने कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जिस दिन वे एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे, मैं वहां था। लेकिन मुझे इसकी इंफर्मेशन ही नहीं थी ।

Image credits: Social Media
Hindi

रणबीर कपूर हो गए थे सरप्राइज

रणबीर ने बताया कि दीपिका और सोनम कपूर मेरे ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आए थे। हमारे बीच अच्छे मूड में बात हुई थी । मुझे नहीं पता था कि इससे पहले क्या हुआ है। 

Image credits: Facebook
Hindi

रणबीर को लेकर हुआ था हंगामा

रणबीर ने कहा, "मुझे लगता है कि एपिसोड रिले होने के बाद, उस एपिसोड को लेकर बहुत हंगामा हुआ था। हालांकि मेरे मन में कोई नेगेटिविटी नहीं थी ।

Image credits: Wikipedia
Hindi

दीपिका के लिए मन में नहीं कोई नेगेटिविटी

रणबीर कपूर ने कहा कि मैं उतना आहत नहीं था। मैं अब भी दीपिका की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। उसके साथ मेरा खूबसूरत रिश्ता है।

Image credits: instagram
Hindi

दीपिका की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं रणबीर

रणबीर कपूर ने आगे कहा कि दीपिका के मन में मेरे प्रति कुछ गुस्सा है, मुझे लगता है कि यह उसके लिए अधिक काइंड होगा यदि वह पब्लिकली बोलने के बजाय फोन उठाएगी और मुझसे बात करेगी।''

Image credits: inatagram
Hindi

सोनम कपूर के बयान पर जताया आश्चर्य

रणबीर कपूर ने आगे कहा कि सोनम के बारे में मुझे नहीं पता कि उसने जो कुछ कहा, कहा वह क्यों कहा।

Image credits: social media
Hindi

रणबीर कपूर ने दिखाया बड़ा दिल

रणबीर कपूर ने कहा कि अगर लोग मेरा मज़ाक उड़ाना चाहते हैं, अगर लोग किसी न किसी तरह मेरा मज़ाक उड़ाना चाहते हैं, तो यह उनकी ज़िंदगी है ।

Image credits: Getty

नरोत्तम मिश्रा के 'नचवा दिया' बयान पर Hema Maliniने किया इस तरह रिएक्ट

मौनी रॉय हैं हार्डकोर रोमांटिक,लोगों कोसिखाएंगी प्यार करने का तरीका

Lalu Prasad को पर्दे पर उतारेंगे तेजस्वी यादव, कब रिलीज होगी लालटेन

करोड़ों की कार में आभा पॉल ने दिखाया टशन, फैंस को हजम नहीं हुआ अंदाज