Hindi

मौनी रॉय हैं हार्डकोर रोमांटिक,लोगों कोसिखाएंगी प्यार करने का तरीका

Hindi

टेम्पटेशन आइलैंड को होस्ट करेंगी मौनी रॉय

नागिन फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय अब टेम्पटेशन आइलैंड में नज़र आएंगी । ये अमेरिका के पॉप्युलर लव स्टोरी बेस्ड रियलिटी शो का हिंदी रुपांतरण है।

Image credits: Mouni Roy instagram
Hindi

दोस्त करते थे मौनी रॉय से डिस्कस

मौनी रॉय ने इस शो के बारे में बात करते हुए अपनी फीलिंग्स को बयां किया है। उन्होंने बताया"जब भी मेरे दोस्तों की आपस में या अपने पार्टनर के साथ बहस होती थी, तो वे मुझे फोन करते थे।

Image credits: instagram
Hindi

मौनी रॉय हैं असली लव गुरू

मौनी ने बताया कि वे अक्सर अपने फ्रेंडस को सही राय देती हैं । उन्हें प्यार के सही तौर तरीकों के बारे में गाइड करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मौनी रॉय ने बताई टेम्पटेशन आइलैंड ज्वाइन करने की वजह

मौनी रॉय ने बताया कि मैं प्यार को लेकर बहुत क्लियर विज़न रखती हूं। यहीं वजह है कि मैंने ये शो ज्वाइन किया है।

Image credits: our own
Hindi

मौनी रॉय हैं 'हार्डकोर रोमांटिक'

शो में मौनी कुछ हद तक लव गुरु और टास्कमास्टर की पोजीशन में हैं । प्यार और रिश्तों के बारे में बात करते हुए मौनी ने खुद को 'हार्डकोर रोमांटिक' बताती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मौनी रॉय को पसंद है प्यार के पुराने तरीके

मौनी ने कहा कि "मैं एक die-hard रोमांटिक पर्सन हूं, जो अभी भी लव लेटर, मोबाइल पर लंबी बातचीत और वीडियो कॉल पर भरोसा करती हूं। मुझे यह सब चाहिए।"

Image credits: Instagram
Hindi

मौनी रॉय ने बताई ब्रेकअप की वजह

मौनी रॉय ने मौजूदा हालातों में बताया कि अब किसी को प्यार में पेशंस नहीं है । हम एक-दूसरे को सुधरने का मौका नहीं दे रहे हैं।"

Image credits: our own
Hindi

प्यार के लिए ये तीन बातें हैं जरुरी

मौनी ने आगे कहा कि "मैं यह जोड़ना चाहूंगी कि रिस्पेक्ट, ऑन्सटी और स्पेस, ये तीन गुण एक हेल्दी रिलेशनशइप के लिए जरुरी हैं।

Image credits: our own
Hindi

रिलेशनशिप में हंसना जरुरी है

मौनी रॉय ने बताया कि एक हेल्दी रिश्ते के लिए रिलेशनशिप में हंसना, खुश रहना जरुरी है। लोगों में इसकी कमी दिख रही है। एक-दूसरे के साथ उतना ही रहें जितना रिलेशन परमिट करता है।

Image credits: Getty

Lalu Prasad को पर्दे पर उतारेंगे तेजस्वी यादव, कब रिलीज होगी लालटेन

करोड़ों की कार में आभा पॉल ने दिखाया टशन, फैंस को हजम नहीं हुआ अंदाज

Israel-Hamas war: माहिरा खान सदमे में, ताकतवर देशों पर बोला हमला

LEO की बंपर कमाई, गणपत-यारियां 2-टाइगर नागेश्नवर राव अब भगवान भरोसे