Hindi

Harrdy Sandhu के साथ आंटी ने की ऐसी हरकत, बताने में भी आती है शर्म

Hindi

हार्डी संधू का म्यूजिक टूर

सिंगर और एक्टर हार्डी संधू ( Harrdy Sandhu ) नवंबर 2023 में देश के कई शहरों में परफॉरमेंस देने की तैयारी कर रहे हैं।

Image credits: Harrdy Sandhu instagram
Hindi

हार्डी संधू को हुई शर्मिंदगी

हाल ही में हार्डी संधू बताया कि एक लाइव इवेंट के दौरान एक आंटी ने उन्हें परेशान किया था । उसकी हरकत पर वह कुछ नहीं कह पाए थे।

Image credits: Harrdy Sandhu instagram
Hindi

हार्डी संधू ने बताई आपबीती

हार्डी संधू ने हाल ही में Brut India को बताया कि वह एक मैरिज इवेंट में अपना परफॉरमेंस दे रहे थे । इस दौरान एक बड़ी घटना उनके साथ हुई थी।

Image credits: Harrdy Sandhu instagram
Hindi

महिला फैन ने की थी रिक्वेस्ट

हार्डी संधू ने बताया कि एक  महिला ने सिंगर से पूछा था कि क्या वह मंच पर उनके साथ आ सकती है।

Image credits: Harrdy Sandhu instagram
Hindi

हार्डी के मंच पर महिला फैन की एंट्री

हार्डी संधू ने कहा कि वह लगातार मंच पर आने के लिए रिक्वेस्ट कर रही थी । आखिरकार वह आ गई । इसके बाद उसने एक डांस के दौरान हग करने की इच्छा जताई थी । 

Image credits: Harrdy Sandhu instagram
Hindi

हार्डी संधु के साथ आंटी ने की हद पार

हार्डी जब तक कुछ समझ पाते इस महिला ने उन्हें गले लगा लिया । फिर आंटी ने उनके कान को अपनी जीभ से licked किया था ।

Image credits: Harrdy Sandhu instagram
Hindi

देश के इन शहरों में परफॉरमेंस देंगे हार्डी संधु

हार्डी संधु नवंबर महीने में दिल्ली एनसीआर, इंदौर, मुंबई, जयपुर, पुणे, कोलकाता और भुवनेश्वर में अपने इन माई फीलिंग्स टूर के दौरान लाइव प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

Image credits: Harrdy Sandhu instagram
Hindi

हार्डी को फीमेल फैन को मंच पर बुलाने से होने लगी झिझक

हार्डी का यह दौरा 18 नवंबर से शुरू होगा । वह सबसे पहले दिल्ली एनसीआर में परफॉरमेंस देंगे । 

Image credits: Harrdy Sandhu instagram

Abha Paul ने झीनी साड़ी में दिखाया बिंदास अंदाज, देखें कुछ तस्वीरें...

Malaika Arora ने पहना इतना मंहगा कच्छा, चल जाए पूरे साल भर का खर्च

दीपिका पादुकोण के कंडोम से कनेक्ट करने पर ऐसा था रणबीर कपूर कारिएक्शन

नरोत्तम मिश्रा के 'नचवा दिया' बयान पर Hema Maliniने किया इस तरह रिएक्ट