Hindi

Malaika Arora ने पहना इतना मंहगा कच्छा, चल जाए पूरे साल भर का खर्च

Hindi

स्टाइलिश आउटफिट से मलाइका अरोड़ा अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं ।

Image credits: malaika arora Instagram
Hindi

मलाइका अरोड़ा फैशन आइकॉन के तौर पर पहचान बना चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मलाइका अरोड़ा को हाल ही में मुंबई में आउटिंग करते स्पॉट किया गया।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

मलायका ने मशहूर ब्रांड फेंडी ब्राउन को-ऑर्ड सेट का ऑप्शन चुना था ।

Image credits: social media
Hindi

मलायका अरोड़ा ने मैचिंग शर्ट के साथ 79 हजार रुपये के शॉर्ट्स पहने थे।

Image credits: social media
Hindi

मलाइका ने ब्लैक शूज़ के साथ बेहतरीन लुक दे रहा था।

Image credits: social media
Hindi

मलाइका के इस शॉर्ट्स की कीमत 79,091 रुपये से अधिक है।

Image credits: social media
Hindi

मलाइका के अकेले शार्ट की कीमत किसा आम आदमी के किचिन खर्च के बराबर है।

Image credits: Social Media

दीपिका पादुकोण के कंडोम से कनेक्ट करने पर ऐसा था रणबीर कपूर कारिएक्शन

नरोत्तम मिश्रा के 'नचवा दिया' बयान पर Hema Maliniने किया इस तरह रिएक्ट

मौनी रॉय हैं हार्डकोर रोमांटिक,लोगों कोसिखाएंगी प्यार करने का तरीका

Lalu Prasad को पर्दे पर उतारेंगे तेजस्वी यादव, कब रिलीज होगी लालटेन