Hindi

कौन है ये एक्ट्रेस जिसने करोड़ों की फिल्में छोड़ टीवी में बनाया करियर

Hindi

निवेदिता भट्टाचार्य का बड़ा फैसला

निवेदिता भट्टाचार्य ( Nivedita Bhattacharya ) ने खुलासा किया कि उन्होंने टेलीविजन शो से ही जुड़े रहने का फैसला क्यों किया ।

Image credits: Nivedita Bhattacharya instagram
Hindi

निवेदिता भट्टाचार्य ने चुनी टीवी की दुनिया

निवेदिता भट्टाचार्य ने सुपरहिट फिल्म में काम करने के बाद, टीवी की दुनिया में आ गईं थीं, उन्होंने इसके पीछे की सॉलिड वजह भी बताई थी ।

Image credits: Nivedita Bhattacharya instagram
Hindi

लंबे गैप के बाद दूसरी फिल्म में आईं नज़र

क्या कहना के 14 साल बाद निवेदिता ने अपनी दूसरी फिल्म द वैक्सीन वार में नज़र आई थी । वहीं एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूर रहने की वजह बताई है ।

Image credits: Nivedita Bhattacharya instagram
Hindi

साइड रोल नहीं करना चाहती थीं निवेदिता भट्टाचार्य

निवेदिता के मुताबिक उन्हें कुछ खास रोल ही ऑफर हो रहे थे, जिसमें उनके साथ बलात्कार होगा, फिर उसका भाई इसका बदला लेगा। या फिर किसी भाभी का रोल जो बस खानापूर्ति करता है।

Image credits: Nivedita Bhattacharya instagram
Hindi

निवेदिता ने बताई अपनी स्ट्रेटजी

निवेदिता ऐसी कोई भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं, जिसकी कोई इंपोर्टेंस ना हो, इससे बेहतर वे टीवी में दमदार रोल के लिए खुद को तैयार कर रहीं थीं ।

Image credits: Nivedita Bhattacharya instagram
Hindi

फिल्में नहीं दमदार किरदार की तलाश

निवेदिता ने कहा, "जब मुझे फिल्मों में अच्छे ऑफर नहीं मिल रहे थे, तब टेलीविजन ने मुझे दमदार किरदार दिए थे। मैं हमेशा बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने के बजाय अच्छे काम की तलाश में रहती थी।

Image credits: Nivedita Bhattacharya instagram
Hindi

निवेदिता भट्टाचार्य के हिट सीरियल

निवेदिता भट्टाचार्य ने कहानी घर घर की, कहीं किसी रोज़, सात फेरे और सलोनी का सफर जैसे सीरियल में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाया है।

Image credits: Nivedita Bhattacharya instagram
Hindi

द वैक्सीन वार की जमकर तारीफ

निवेदिता ने अपनी फिल्म  द वैक्सीन वार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हम सभी ने मेहनत की है। ये एक बेहतरीन मूवी है। 

Image credits: Nivedita Bhattacharya instagram

Aabha paul के साड़ी में 10 सबसे हॉट लुक, कर सकते हैं ट्राय

Harrdy Sandhu के साथ आंटी ने की ऐसी हरकत, बताने में भी आती है शर्म

Abha Paul ने झीनी साड़ी में दिखाया बिंदास अंदाज, देखें कुछ तस्वीरें...

Malaika Arora ने पहना इतना मंहगा कच्छा, चल जाए पूरे साल भर का खर्च