Hindi

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, जिसनेSRK की बर्थडे पार्टी में लूटी लाइमलाइट

Hindi

शाहरुख़ खान के बर्थडे में मिस्ट्री गर्ल

2 नवम्बर को शाहरुख़ खान के बर्थडे की पार्टी हुई, जिसकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक मिस्ट्री गर्ल नजर आ रही है, जो सबका ध्यान खींच रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिस्ट्री गर्ल ने दिए स्टार्स के साथ पोज

वायरल तस्वीरों में देख सकते हैं कि यह मिस्ट्री गर्ल कभी शाहरुख़ खान के साथ पोज दे रही है तो कहीं उसे दीपिका पादुकोण संग एन्जॉय करते देखा जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर कौन है यह मिस्ट्री गर्ल?

वायरल तस्वीरों में नजर आ रही मिस्ट्री गर्ल का नाम फौजिया अब्दील बट है। वे क़तर बेस्ड सेलेब्रिटी मैजेमेंट कंपनी FAB एंटरटेनमेंट की CEO हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या करती हैं फौजिया अब्दील बट की कंपंनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फौजिया की कंपनी FAB एंटरटेनमेंट कॉन्सर्ट्स, इवेंट्स, मनोरंजन जगत से जुड़े प्रोग्राम होस्ट करती है। फौजिया बड़े ब्रांड इवेंट्स के लिए सेलेब्स को क़तर ले जाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इंटरनेशनल सेलेब्स के साथ भी है फौजिया अब्दील बट के कनेक्शन

फौजिया की सोशल मीडिया प्रोफाइल देखें तो पाते हैं कि उनके कनेक्शन बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं हैं। वे डेविड बैकहम, लिओनेल मैसी, फैफ दू फेसिस जैसे इंटरनेशनल सेलेब्स से भी जुड़ी हुई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कई सेलेब्स करते हैं फौजिया अब्दील बट को फॉलो

फौजिया अब्दील बट सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। उन्हें 26.5 हजार लोग फॉलो करते हैं, जिनमें मनीष मल्होत्रा, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह भी शामिल हैं।

Image credits: Instagram

कौन है वह लड़की जो तय करती है SRK, दीपिका, कियारा आज क्या पहनेंगी

Karwa Chauth: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा की Mandala Mehendi करें ट्राय

कौन है ये एक्ट्रेस जिसने करोड़ों की फिल्में छोड़ टीवी में बनाया करियर

Aabha paul के साड़ी में 10 सबसे हॉट लुक, कर सकते हैं ट्राय