Hindi

कौन है ये एक्ट्रेस जिसे हमास की तरफदारी करने पर पिता ने लगा दी फटकार

Hindi

एंजेलिना जोली के बयान पर बवाल

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने इजरायल-हमास युद्ध के लिए इजरायल को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इजरायल पर गाजा के नागरिकों पर जानबूझकर बमबारी का आरोप लगाया है।

Image credits: Facebook
Hindi

एंजेलिना जोली के पिता उन पर भड़के

एंजेलिना के बयान पर उनके पिता जॉन वोइट ने निराशा जताई है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मैं बेहद निराश हूं कि मेरी बेटी अन्य कई लोगों की तरह भगवान की महिमा को नहीं समझती।

Image credits: Facebook
Hindi

जॉन वोइट ने यह भी कहा

जॉन वोइट ने अपनी पोस्ट में कहा है, "यहां मुद्दा भगवान की धरती, पवित्र धरती, यहूदियों की धरती के इतिहास के विनाश का है।"

Image credits: Facebook
Hindi

यह एक युद्ध है : जॉन वोइट

जॉन वोइट कहते हैं, "इजरायली सेना को इजरायल की धरती और इसके लोगों की सुरक्षा करनी है। यह एक युद्ध है। यह वामपंथियों की सोच की तरह नहीं है। यह कल्चरल नहीं होगा।"

Image credits: Facebook
Hindi

इजरायल की मुखालफत पर भड़के जॉन वोइट

बकौल जॉन वोइट, "इजरायल पर मासूम बच्चों, मांओं, पिताओं, दादा-दादियों पर अमानवीय, आतंकवादी हमला किया गया और तुम मूर्ख कहते हो इजरायल समस्या है? तुम्हे अपनी गिरवान में झांकना चाहिए।"

Image credits: Facebook
Hindi

जॉन वोइट ने और क्या कहा?

जॉन ने आगे कहा, "भगवान से पूछो कि क्या मैं सच जानता हूं या फिर मुझसे झूठ बोला जा रहा है और मैं भी बाकी लोगों की तरह झूठ बोलता हूं। क्योंकि जो सच समझते हैं, उन्हें झूठ भी दिखता है।"

Image credits: Facebook
Hindi

जॉन वोइट गुस्से में भड़के

जॉन वोइट आगे कहते हैं, "उन्होंने देखा कि इजरायल पर अटैक किया गया और ये जानवर यहूदियों और ईसाई धर्म को मिटा देना चाहते हैं।"

Image credits: Facebook
Hindi

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं जॉन वोइट

84 साल के जॉन वोइट हॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं, जो बीते 7 दशक से एक्टिव हैं। उनकी 48 साल की बेटी एंजेलिना जोली टॉप की हीरोइन हैं।

Image credits: Facebook

Israel Hamas War: कौन है ये 8 सेलेब्रिटी जो कर रहे फिलिस्तीन का सपोर्ट

नोरा फतेही के 34-24-36 फिगर को टक्कर देती हैं Aabha paul

आमिर खान की बेटी Ira की शादी की रस्में शुरु,केलवन सेरेमनी की PIC वायरल

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, जिसने SRK की बर्थडे पार्टी में लूटी लाइमलाइट