हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने इजरायल-हमास युद्ध के लिए इजरायल को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इजरायल पर गाजा के नागरिकों पर जानबूझकर बमबारी का आरोप लगाया है।
एंजेलिना के बयान पर उनके पिता जॉन वोइट ने निराशा जताई है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मैं बेहद निराश हूं कि मेरी बेटी अन्य कई लोगों की तरह भगवान की महिमा को नहीं समझती।
जॉन वोइट ने अपनी पोस्ट में कहा है, "यहां मुद्दा भगवान की धरती, पवित्र धरती, यहूदियों की धरती के इतिहास के विनाश का है।"
जॉन वोइट कहते हैं, "इजरायली सेना को इजरायल की धरती और इसके लोगों की सुरक्षा करनी है। यह एक युद्ध है। यह वामपंथियों की सोच की तरह नहीं है। यह कल्चरल नहीं होगा।"
बकौल जॉन वोइट, "इजरायल पर मासूम बच्चों, मांओं, पिताओं, दादा-दादियों पर अमानवीय, आतंकवादी हमला किया गया और तुम मूर्ख कहते हो इजरायल समस्या है? तुम्हे अपनी गिरवान में झांकना चाहिए।"
जॉन ने आगे कहा, "भगवान से पूछो कि क्या मैं सच जानता हूं या फिर मुझसे झूठ बोला जा रहा है और मैं भी बाकी लोगों की तरह झूठ बोलता हूं। क्योंकि जो सच समझते हैं, उन्हें झूठ भी दिखता है।"
जॉन वोइट आगे कहते हैं, "उन्होंने देखा कि इजरायल पर अटैक किया गया और ये जानवर यहूदियों और ईसाई धर्म को मिटा देना चाहते हैं।"
84 साल के जॉन वोइट हॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं, जो बीते 7 दशक से एक्टिव हैं। उनकी 48 साल की बेटी एंजेलिना जोली टॉप की हीरोइन हैं।