Hindi

क्या करता है Orry, भारत की सबसे पावरफुल फैमिली के साथ कैसे बने रिश्ते

Hindi

बॉलीवुड में हर स्टार के क्लोज़ हैंऔरी

सोशल मीडिया की दुनिया में, ओरहान अवत्रामानी ( Orhan Awatramani, Orry ) बॉलीवुड स्टार्स के बीच बेहद पॉप्युलर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टार किड्स के कॉमन फ्रेंड हैं औरी

औरी को तमाम बॉलीवुड पार्टियों में शिरकत करते देखा जा सकता है। वे स्टार किड्स के साथ घूमते हैं, उन्हें BFF के रूप में देखा जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

औरी को लेकर कौंधता है ये सवाल

औरी को लेकर एक सवाल आम है, ज्यादातर लोग बस यही जानना चाहते हैं के वे पार्टी के अलावा और करते क्या हैं ।

Image credits: Instagram
Hindi

सारा ने बताई औरी की सच्चाई

कॉफ़ी विद करण 8 में सारा अली खान ने औरी की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बातें कीं हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉफ़ी विद करण 8 में औरी पर सवाल

Koffee With Karan 8 के अपकमिंग एपिसोड में सारा अली खान, अनन्या पांडे पार्टीसिपेट करेंगी। एपिसोड में, होस्ट करन जौहर ने सारा के बीएफएफ औरी की वर्क प्रोफ़ाइल के बारे में पिंच किया ।

Image credits: Orhan Awatramani, Orry instagram
Hindi

सारा ने बताया क्या हैं औरी

"ओरी कौन है, दुनिया जानना चाहती है?" इस पर सारा ने जवाब दिया, "वह कई चीजों में माहिर हैं। वह एक्चुअल में एक फनी पर्सन हैं।"

Image credits: Orhan Awatramani, Orry instagram
Hindi

अनन्या पांडे लेती हैं ओरी से सलाह

सारा अली खान के बाद, अनन्या पांडे ने कहा, "मुझे लगता है कि वह बेहतरीन कैप्शन देता है। मैं उससे अक्सर कैप्शन मांगती रहती हूं।

Image credits: Orhan Awatramani, Orry instagram
Hindi

क्या कहती है औरी की लिंक्डइन प्रोफाइल

 लिंक्डइन प्रोफाइल के  मुताबिक, ओरहान उर्फ ​​​​ओरी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) में 'स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर' के रूप में काम करते हैं, जो मुकेश अंबानी का ग्रुप है।

Image credits: Instagram
Hindi

अंबानी फैमिली के साथ क्लोज़ रिलेशन

नेटिज़न्स के मुताबिक वह मुकेश अंबानी और उनके बच्चों आकाश, ईशा और अनंत अंबानी के साथ बहुत क्लोज़ हैं। यही वजह है कि अंबानी फैमिली कई बड़े इवेंट को होस्ट करता है।

Image credits: Instagram

रश्मिका, कैटरीना ही नहीं, ये 7 सेलेब्स भी हो चुके डीपफेक के शिकार

कौन है ये लड़की जिसकी वजह से बदनाम हो रही रश्मिका मंदाना

कौन है ये एक्ट्रेस जिसे हमास की तरफदारी करने पर पिता ने लगा दी फटकार

Israel Hamas War: कौन है ये 8 सेलेब्रिटी जो कर रहे फिलिस्तीन का सपोर्ट