Hindi

643 करोड़ रुपये की Net worth,ये है सबसे अमीर पंजाबी सिंगर, टॉप की कमाई

Hindi

पंजाबी सिंगर्स की है ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को सबसे कड़ी टक्कर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री देती है। यहां के सिंगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर्स पर भारी पड़ते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

शैरी मान है उच्च शिक्षित

पंजाबी सिंगर और गीतकार शैरी मान जो सिविल इंजीनियर हैं, उन्होंने सोशल मीडिया साइटों पर गाने पोस्ट करके ज़बरदस्त तरीके से पॉप्युलैरिटी हासिल की है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सोशल मीडिया ने बनाया स्टार

शैरी मान का जन्म मोहाली में सुरिंदर सिंह मान के घर में हुआ था । सिंगर ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2011 में पॉप्युलर सॉन्ग यार अनमुल्ले से की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

शैरी मान को मिली कामयाबी

शैरी मान ने साल 2012 में एल्बम आटे दी चिरी रिलीज़ किया, फिर 2016 में उनका गाना 3 पेग रिलीज़ हुआ जो ज़बरदस्त बहुत हिट हुआ। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

शैरी मान का इन गानों ने दिलाया स्टारडम

उनके कुछ अन्य गानों में रॉकी मेंटल का यारा, यार जिगरी कसूती डिग्री, दुआ, बूमरैंग और बहुत कुछ शामिल हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

शैरी मान ने एक्टिंग दुनिया में रखा कदम

शैरी मान फिल्म ओए होये प्यार हो गया से एक्टिंग करियर की शुरुआत की । उनकी अगली फिल्म इश्क गरारी ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर सफलता हासिल की थी ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

शैरी मान की हिट फिल्में

शैरी मान की कुछ अन्य फिल्मों में मैरिज पैलेस, निक्का जालीदार, बारात बंदी शामिल हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

शैरी मान की Net worth

शैरी मान महज 41 साल के हैं। गीतकार और एक्टर पंजाब के सबसे अमीर सिंगर हैं। कथित तौर पर उनकी कुल संपत्ति 643 करोड़ रुपये है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

GURUDAS MAN

गुरुदास मान लीजेंड सिंगर के रूप में जाने जाते हैं। गुरुदास मान के और वाह नी जवानिये, चुगलियां, फेमस गाने हैं। सिंगर की नेटवर्थ कथित तौर पर 453 करोड़ रुपये से अधिक है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

हनी सिंह

सिंगर और रैपर हनी सिंह, जो ब्राउन रंग, ब्लू आइज़, चार बोतल वोदका, देसी कलाकार और कई अन्य हिट गानों के लिए जाने जाते हैं, कथित तौर पर उनकी कुल संपत्ति 205 करोड़ रुपये है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ एक पॉप्युलर सिंगर, एक्टर हैं, जो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में भी बेहद पॉप्युलर हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

दिलजीत दोसांझ नेट वर्थ

दिलजीत दोसांझ के पास  कथित तौर पर 172 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

एपी ढिल्लों

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों को सॉन्ग ब्राउन मुंडे और मझैल ने पॉप्युलैरिटी दिलाई है। इस सिंगर की कुल संपत्ति 81 करोड़ रुपये बताई गई है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज, XXX, मिर्ज़ापुर नहीं

SRK की बेटी सुहाना ने Aryan Khan को आखिर क्यों बताया सबसे अच्छा दोस्त

कौन है वो एक्ट्रेस जिसने की थी भारत के सबसे रईस से शादी, अब ये हालत

44 साल की एक्ट्रेस चौंथी बार बनी मां, बेबी बंप फोटोशूट पर मचा था बवाल