टीना मुनीम ने बहुत कम उम्र में बतौर एक्ट्रेस करियर शुरु किया था । 1957 में जन्मीं टीना की पहली फिल्म बातों बातों में साल 1978 में रिलीज़ हुई थी ।
टीना मुनीम ने देस परदेस, राजपूत, सौतन, बेवफाई, रॉकी अलग- अलग, आखिर क्यों जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
टीना मुनीम ने आखिरी रिलीज फिल्म जिगरवाला थी, जो साल 1991 में रिलीज़ हुई थी ।
टीना मुनीम ने साल 1991 में अनिल अंबानी से शादी की, जो 2008 में 48 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति थे।
एक समय अनिल अंबानी दौलत और संपत्ति के मामले में अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी से आगे थे। हालांकि बाद में वो दिवालिया घोषित हो गए थे।
अनिल अंबानी और टीना अंबानी के दो बेटे जय अनमोल और जय अंशुल हैं।
टीना ने साल 1975 में फेमिना टीन प्रिंसेस इंडिया का खिताब जीता और मिस टीनएज इंटरकॉन्टिनेंटल कॉम्पीटिशन में देश को रिप्रिेजेंट किया था ।
टीना अंबानी कई सोशल और कल्चरल ग्रुप के साथ जुड़ी हुई हैं । वह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन हैं।