कौन है वो एक्ट्रेस जिसने की थी भारत के सबसे रईस से शादी, अब ये हालत
Entertainment news Nov 09 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
टीना मुनीम की डेब्यू फिल्म
टीना मुनीम ने बहुत कम उम्र में बतौर एक्ट्रेस करियर शुरु किया था । 1957 में जन्मीं टीना की पहली फिल्म बातों बातों में साल 1978 में रिलीज़ हुई थी ।
Image credits: social media
Hindi
टीना मुनीम की सुपरहिट फिल्में
टीना मुनीम ने देस परदेस, राजपूत, सौतन, बेवफाई, रॉकी अलग- अलग, आखिर क्यों जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
Image credits: social media
Hindi
शादी के पहले छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री
टीना मुनीम ने आखिरी रिलीज फिल्म जिगरवाला थी, जो साल 1991 में रिलीज़ हुई थी ।
Image credits: social media
Hindi
अनिल अंबानी: भारत के सबसे रईस शख्स
टीना मुनीम ने साल 1991 में अनिल अंबानी से शादी की, जो 2008 में 48 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति थे।
Image credits: social media
Hindi
अनिल अंबानी हुए दिवालिया
एक समय अनिल अंबानी दौलत और संपत्ति के मामले में अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी से आगे थे। हालांकि बाद में वो दिवालिया घोषित हो गए थे।
Image credits: social media
Hindi
टीना अंबानी के दो बेटे
अनिल अंबानी और टीना अंबानी के दो बेटे जय अनमोल और जय अंशुल हैं।
Image credits: social media
Hindi
टीना ने जीता ब्यूटी कॉम्पीटिशन
टीना ने साल 1975 में फेमिना टीन प्रिंसेस इंडिया का खिताब जीता और मिस टीनएज इंटरकॉन्टिनेंटल कॉम्पीटिशन में देश को रिप्रिेजेंट किया था ।
Image credits: social media
Hindi
टीना अंबानी के पास बड़ी जिम्मेदारी
टीना अंबानी कई सोशल और कल्चरल ग्रुप के साथ जुड़ी हुई हैं । वह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन हैं।