Hindi

कौन है ये खूबसूरत एक्ट्रेस, जो बनने जा रही मशहूर क्रिकेटर की बीवी?

Hindi

चर्चा में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर चर्चा में हैं। कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ रिलेशनशिप में हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बाबर आजम-हानिया आमिर का अफेयर!

बाबर आजम और हानिया आमिर के अफेयर की चर्चा तब शुरू हुई, जब दोनों की एक फेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस फोटो में दोनों साथ नजर आ रहे थे।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐसे तैयार की गई हानिया-बाबर की फोटो

दरअसल, जो फेक तस्वीर वायरल हुई, उसके ओरिजिनल वर्जन में हानिया टीवी शो 'मुझे प्यार हुआ था' के अपने को-स्टार वाहज अली के साथ हैं। इसी तस्वीर में वाहज की जगह आजम का चेहरा लगाया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

एक-दूसरे से प्रभावित दिखते हैं बाबर-हानिया

कई इंटरव्यूज में बाबर आजम और हानिया आमिर को एक-दूसरे से प्रभावित देखा गया। दोनों ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ़ की है, जिससे उनके बीच अफेयर की ख़बरों को और बल मिला है।

Image credits: Instagram
Hindi

इंटरनेट यूजर्स बताते हैं हानिया को बाबर की बीवी

हानिया की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट कर इंटरनेट यूजर्स उन्हेंबाबर आजम की बीवी बताते हैं। कोई उन्हें बाबर आजम की फ्यूचर वाइफ लिखता है तो कोई उन्हें सीधे हानिया आजम बता रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

बाबर आजम ने की शादी की शॉपिंग?

वर्ल्डकप के दौरान ख़बरें थीं कि बाबर आजम शादी का इरादा बना रहे हैं। उन्होंने भारत में शादी की शॉपिंग भी की है। शादी के लिए उन्होंने भारतीय फैशन डिजाइनर सब्यसाची की शेरवानी खरीदी है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं हानिया आमिर

हानिया आमिर पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें 'तितली',  'ना मालूम अफराद 2', 'परवाज़ है जुनून',  'मेरे हमसफ़र' और 'मुझे प्यार हुआ था' जैसे पाकिस्तानी शोज में देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

रावलपिंडी में जन्मी हानिया आमिर

12 फ़रवरी 1997 को हानिया आमिर का जन्म पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ था। उनका नाम बाबर आजम से पहले सिंगर असीम अजहर के साथ जुड़ चुका है।

Image credits: Instagram

एक-दूसरे के हमशक्ल हैं ये भाई-बहन, पहली नजर में आप भी खा जाएंगे धोखा

पहली बार साथ आ रहे शाहरुख़ खान-थलापति विजय, डबल धमाका करेगी यह फिल्म

643 करोड़ की Net worth, ये हैं सबसे अमीर पंजाबी सिंगर, टॉप 5 की कमाई

भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज, XXX, मिर्ज़ापुर नहीं