यहां मिल रहे PUSHPA 2 के सबसे सस्ते टिकट, 4 शहरों में कीमत ₹100 से कम!
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के टिकट की कीमत 3000 रुपए तक है। जानिए महानगरों में सबसे सस्ते टिकट (हिंदी वर्जन) कहां मिल रहे...
Entertainment news Dec 01 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
चेन्नई में 63 रुपए में भी मिल रहा 'पुष्पा 2' का टिकट
चेन्नई के टी. नगर स्थित AGS सिनेमाज में पुष्पा 2 का हिंदी वर्जन (2D) दोपहर 1 बजे और शाम 5 बजे के शो में 63 रुपए की कीमत देकर देखा जा सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
कोलकाता में 'पुष्पा 2' का सबसे सस्ता टिकट 70 रुपए का
कोलकाता के सोनाली सिनेमा : डनलप में सुबह 9 बजे, दोपहर 12:45 बजे, 4:30 बजे और रात 8:15 बजे 'पुष्पा 2' का हिंदी वर्जन (2D) महज 70 रुपए की कीमत चुकाकर देखा जा सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
दिल्ली में सबसे सस्ता टिकट 95 रुपए का
दिल्ली के आसिफ अली रोड स्थित डिलाइट सिनेमा में 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन (2D) का सुबह 10:30 और दोपहर 2:15 बजे के सबसे सस्ते टिकट की कीमत मात्र 95 रुपए है।
Image credits: Social Media
Hindi
मुंबई में 100 रुपए का सबसे सस्ता टिकट
मुंबई के कुर्ला (वेस्ट) स्थित भारत सिनेप्लेक्स में 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन (2D) को सुबह 10 बजे के शो में महज 100 रुपए में देख सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बेंगलुरु में 150 रुपए में 'पुष्पा 2' का सबसे सस्ता टिकट
बेंगलुरु के पुष्पांजलि सुल्तानपलया सिनेमा हॉल में शाम 6 बजे और रात 10 बजे के शो में 'पुष्पा 2' का हिंदी वर्जन (2D) 150 रुपए की कीमत चुकाकर देखा जा सकता है।