No Kiss, No Bikini, कौन है यह हीरोइन, जिसने 18 साल तक नहीं तोड़ा ये रूल
Entertainment news Nov 30 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
रिलीज हुई तमन्ना भाटिया की नई फिल्म
तमन्ना भाटिया की नई फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसमें वे कामिनी सिंह का किरदार निभाती नज़र आ रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सालों से No Kissing No Bikini रूल को फॉलो कर रहीं तमन्ना
तमन्ना भाटिया वो हीरोइन हैं, जो फिल्मों के लिए सालों से No Kiss No Bikini के रूल को फॉलो कर रही हैं। यानी कि वे फिल्मों में ना Kiss सीन देना चाहती हैं और ना बिकिनी पहनना चाहती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
तमन्ना भाटिया के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होता है यह क्लॉज़
तमन्ना भाटिया ने फिल्मफेयर (तमिल) को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “आमतौर पर मैं पर्दे पर Kiss नहीं करती हूं। यह मेरे कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होता है।”
Image credits: Social Media
Hindi
वो दो स्टार्स, जिनके लिए अपना क्लॉज़ तोड़ना चाहती हैं तमन्ना
तमन्ना भाटिया ने एक बातचीत में यह भी कहा था कि वे अपना No Kiss क्लॉज़ ऋतिक रोशन के लिए तोड़ना चाहेंगी। इसी तरह एक अन्य बातचीत में उन्होंने विजय देवरकोंडा का नाम भी लिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
...और विजय के लिए तमन्ना ने तोड़ दिया 18 साल पुराना क्लॉज़
तमन्ना ने 2023 में एक्टर और बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के लिए अपना 18 साल पुराना No Kiss क्लॉज़ तोड़ा था। एंथोलॉजी 'Lust Stories 2' उन्होंने विजय संग खूब Kiss और रोमांटिक सीन दिए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फ़िल्में/वेब सीरीज
तमन्ना भाटिया की अगली फिल्म 'Odela 2' है, जो तेलुगु भाषा की मूवी है। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज 'Daring Partners' है। फिलहाल दोनों प्रोजेक्ट्स प्रोडक्शन स्टेज में हैं।