Hindi

अनंत अंबानी से 5 माह बड़ी राधिका मर्चेंट, ये दो अंबानी भी पत्नी से छोटे

Hindi

शुरू हो रहे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन 29 मई से इटली में शुरू हो रहे हैं और 1 जून को फ़्रांस में ये ख़त्म होंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के फंक्शन में पहुंचेगे 300 VIP?

रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत -राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी में देश-विदेश के तकरीबन 300 VIPs को आमंत्रित किया गया है।रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई सेलेब्स वहां पहुंच भी चुके हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

कब होगी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी?

मुकेश अंबानी-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इसी साल 12 जुलाई को होनी है। इस शादी की तैयारियां अंबानी फैमिली में जोर-शोर से चल रही हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

उम्र में अनंत अंबानी से बड़ी हैं राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट उम्र में राधिका मर्चेंट से 5 महीने बड़ी हैं। राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को हुआ, जबकि अनंत अंबानी 10 अप्रैल 1995 को पैदा हुए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

अंबानी फैमिली में दो अन्य बहुएं भी हैं पति से बड़ी

सिर्फ राधिका मर्चेंट ही नहीं, अंबानी फैमिली में दो अन्य बहुएं भी अपने पति से उम्र में बड़ी हैं। जानिए आखिर वे दो बहुएं कौन-कौन हैं....

Image credits: Facebook
Hindi

टीना अंबानी पति अनिल अंबानी से दो साल बड़ी हैं

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी से दो साल छोटे हैं। अनिल अंबानी का जन्म 4 जून 1959 को हुआ और टीना अंबानी 11 फ़रवरी 1957 को पैदा हुई थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

आकाश अंबानी श्लोका मेहता से 1 साल छोटे हैं

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी का जन्म 22 अक्टूबर 1991 को हुआ, जबकि उनकी पत्नी श्लोका मेहता 11 जुलाई 1990 को पैदा हुईं। यानी श्लोक आकाश से करीब 1 साल बड़ी हैं।

Image credits: Facebook

IPL ख़त्म, अब लो एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज़, आ रहीं 7 नई फ़िल्में-वेब सीरीज

Abha Paul ने बढ़ाई Nautapa में गर्मी, बिकिनी में दिए किलर पोज

कौन है काव्या मारन, जिसकी टीम IPL 2024 में हारी, फिर भी हो रही तारीफ

साउथ का वह विलेन, जिसकी हर हिंदी फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई, बस एक नहीं चली