Entertainment news

400 करोड़ी Sikandar में इस 'बाहुबली' स्टार से भिड़ेंगे सलमान खान!

Image credits: Facebook

सलमान खान की 'सिकंदर' को लेकर बढ़ा एक्साइटमेंट

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर उनके फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। यह एक्साइटमेंट बढ़ाया है इस फिल्म के विलेन है, जिसके नाम पर कयास लग रहे हैं।

Image credits: Instagram

'सिकंदर' से भिड़ेगा 'कटप्पा'?

चर्चा है कि डायरेक्टर एआर मुरुगाडॉस की फिल्म 'सिकंदर' में साउथ इंडियन फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सत्यराज बतौर विलेन नज़र आएंगे। वही सत्यराज, जो 'बाहुबली' में कटप्पा बने थे।

Image credits: Instagram

खुद सत्यराज ने किया कुछ ऐसा इशारा

दरअसल, एक इंटरव्यू में खुद सत्यराज ने पुष्टि की है कि वे सलमान खान की फिल्म में विलेन बनेंगे। उन्होंने कहा, "मैं सलमान खान का विलेन हूं।" उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।

Image credits: Instagram

सिकंदर में सत्यराज की एंट्री पर लोगों के कमेंट

एक इंटनेट यूजर ने लिखा, "देश जानना चाहता है कि कटप्पा ने सिकंदर को क्यों मारा।" एक कमेंट है, "OMG!सत्यराज (कटप्पा) सलमान खान की फिल्म के विलेन है। हर दिन सिकंदर का लेवल बढ़ रहा है।"

Image credits: Instagram

सत्यराज ने पहले ही जताई थी विलेन बनने की इच्छा

2022 में एक इवेंट के दौरान सत्यराज ने फिल्मों में विलेन बनने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, "अगर मुझे विलेन का सही किरदार मिला तो मैं फिर से विलेन बनने के लिए तैयार हूं।"

Image credits: Instagram

1000 करोड़ कमाएगी सलमान खान की 'सिकंदर'!

कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'सिकंदर' में सत्यराज की एंट्री होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म 1000 करोड़ रुपए तक कमा सकती है।

Image credits: Instagram

कितने बजट में हो रहा 'सिकंदर' का निर्माण

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' का बजट लगभग 400 करोड़ है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Image credits: Instagram