हार्दिक, नताशा के दिल 2018 में मिले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के एक नाइट क्लब में उनकी मुलाकात हुई । इसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे । वे अक्सर पार्टी एंजॉाय करते थे।
हार्दिक और नताशा अब तक मीडिया की नजरों में चढ़ चुके थे। हालांकि साल 2019 तक दोनों खुद को दोस्त ही बताते रहे ।
मई 2020 में हार्दिक ने नताशा को अपनी लाइफ पार्टनर बना लिया। इसके कुछ महीने ( जुलाई 2020 ) बाद दोनों ने अपने बेटे अगस्त्या पंड्या का वेलकम किया था।
हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद से मैदान पर छाए हुए थे। ताबड़तोड़ कमाई हो रही थी। इसके बाद उन्होंने अपने मन में रह गई ख्वाहिश रॉयल अंदाज में दोबारा शादी करके पूरी की।
नताशा और हार्दिक की रिमैरिज सेरेमनी में केएल राहुल और अथिया शेट्टी, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, समेत कई सेलेब्रिटी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।
साल 2024 शुरु होते ही हार्दिक पांड्या और नताशा के संबंध खराब होने शुरु हो गए थे । क्रिकेटर ने अपनी पत्नी को बर्थडे भी विश नहीं किया था ।
आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का परफॉरमेंस बद से बदतर रहा, उन्हें खूब हूट किया गया। लेकिन किसी भी मैच के लिए नताशा मौजूद नहीं रहीं।
नताशा की हालिया पोस्ट ने दोनों के तलाक की खबरों को हवा दे दी है। एक्ट्रेस ने एक पिक्स के साथ कैप्शन दिया- कोई सड़क पर आने वाला है।
25 मई को नताशा स्टेनकोविक दिशा पाटनी के रुमर बॉय फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्सलिक के साथ नज़र आई थीं । तलाक के सवालों पर उन्होंने मुस्कुराकर थैंक्स कहा ।