Hindi

Hardik, Natasa की क्लब में मिली आंखें, 4 साल में 2 बार शादी, अब तलाक ?

Hindi

क्लब में मिला हार्दिक और नताशा का दिल

हार्दिक, नताशा के दिल 2018 में मिले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के एक नाइट क्लब में उनकी मुलाकात हुई । इसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे । वे  अक्सर पार्टी  एंजॉाय करते थे।

Image credits: instagram
Hindi

2019 में बताई फ्रेंडशिप

हार्दिक और नताशा अब तक मीडिया की नजरों में चढ़ चुके थे। हालांकि साल 2019 तक दोनों खुद को दोस्त ही बताते रहे ।

Image credits: instagram
Hindi

2020 में हार्दिक पंड्या ने बीच समंदर शिप पर नताशा को प्रपोज किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

चट शादी पट बच्चा

मई 2020 में हार्दिक ने नताशा को अपनी लाइफ पार्टनर बना लिया। इसके कुछ महीने ( जुलाई 2020 ) बाद दोनों ने अपने बेटे अगस्त्या पंड्या का वेलकम किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

साल 2023 में की नताशा के साथ दूसरी बार शादी

हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद से मैदान पर छाए हुए थे। ताबड़तोड़ कमाई हो रही थी। इसके बाद उन्होंने अपने मन में रह गई ख्वाहिश रॉयल अंदाज में दोबारा शादी करके पूरी की।

Image credits: Hardik Pandya instagram
Hindi

नताशा-हार्दिक की रीमैरिज में पहुंचे सेलेब्रिटी

नताशा और हार्दिक की रिमैरिज सेरेमनी में केएल राहुल और अथिया शेट्टी, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, समेत कई सेलेब्रिटी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।

Image credits: Hardik Pandya instagram
Hindi

हार्दिक पांड्या ने नताशा को नहीं किया बर्थडे विश

साल 2024 शुरु होते ही हार्दिक पांड्या और नताशा के संबंध खराब होने शुरु हो गए थे । क्रिकेटर ने अपनी पत्नी को बर्थडे भी विश नहीं किया था ।

Image credits: Instagram
Hindi

आईपीएल मैचों में नहीं दिखीं नताशा

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का परफॉरमेंस बद से बदतर रहा, उन्हें खूब हूट किया गया। लेकिन किसी भी मैच के लिए नताशा मौजूद नहीं रहीं।

Image credits: Instagram@natasastankovic__
Hindi

नताशा की पोस्ट ने डाला आग में घी

नताशा की हालिया पोस्ट ने दोनों के तलाक की खबरों को हवा दे दी है। एक्ट्रेस ने एक पिक्स के साथ कैप्शन दिया- कोई सड़क पर आने वाला है।

Image credits: @NatasaStankovicinstagram
Hindi

तलाक के सवाल पर किया रिएक्ट

25 मई को नताशा स्टेनकोविक दिशा पाटनी के रुमर बॉय फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्सलिक के साथ नज़र आई थीं । तलाक के सवालों पर उन्होंने मुस्कुराकर थैंक्स कहा ।

Image credits: instagram

15 सेलेब्स, जिन्होंने शरीर के अंगों के इंश्योरेंस पर खर्च किए करोड़ों

14 फिल्मों में दिखीं नताशा, पंड्या की बीवी बनने के बाद गायब ही हो गईं!

Nautapa की गर्मी ऐसे मिटा रहीं Sofia Ansari, Sexy Pics हुईं Viral

हार्दिक पंड्या ने चली ऐसी चाल कि नताशा नहीं ले पाएंगी उनकी प्रॉपर्टी!